आज का हमारा पोस्ट ATM full form के बारे में है, भाइयो आजकल बैंकिंग बहुत आसान हो गयी है क्योकि बहुत सी तकनीको ने बैंकिंग को बड़ा आसान बना दिया है. वेसे से आज से पहले बैंकिंग बहुत ही पेचीदा वाला काम था, घंटो तक कतारों में लगकर पैसे निकलवाना पडता था, लेकिन अब सब कुछ बदल गया है क्योकि नेट बैंकिंग और एटीएम ने सब कुछ बहुत आसान कर दिया है,
ATM के बारे में तो सब जानते ही होंगे, क्योंकि ये बैंकिंग जगत में एक ऐसा विकल्प है जिससे हम कही भी किसी भी शहर में जहाँ Atm लगा हो वहा से बहुत ही आसानी से अपने पिन डालकर एटीएम की सहायता से पैसे निकलवा सक़ते हैं।
लेकिंन आज भी बहुत से लोग ATM full form के बारे में नहीं जानते है। दूसरी बात ये भी है की ये जनरल नोलेज का भी एक अच्छा प्रश्न है. Full form of computer शेयर करने के बाद आज हम आज हम इस पोस्ट में एटीएम की फुल फॉर्म के साथ और भी एटीएम से जुडी रोचक जानकारिया आपके सामने पैस कर रहे है।
Contents
ATM full form
ATM full form is Automated teller machine है और ATM full form In Hindi स्वचलित मुद्रा वितरण यन्त्र के नाम से जाना जाता है। वास्तव में हिंदी सब्द नहीं है ये इंग्लिश वर्ड है,
ATM | Automated teller machine |
हिंदी | स्वचलित मुद्रा वितरण यन्त्र |
अविष्कार | लूथर जार्ज सिमीयन |
सन | 1939 |
Department | Banking |
Biggest ATM Manufacturers co. | INETCO Systems Limited |
Who developed ATM Machine ATM मशीन का अविष्कार किसने किया
इसका अविष्कार अमेरिकी नागरिक 1939 में लूथर जार्ज सिमीयन ने किया था उस समय इनका नाम बैंक मेटिक नाम रखा था। पहले तो फाइनेंसियल डिपार्टमेंट ने सुरक्षा कारणों से इसको अपनाने से मना कर दिया था? १९६० लूथर जार्ज सिमीयन इसको पेटेंट करवा ही दिया.
अब इससे ऑनलाइन पएंत भी कर सकते है, आजकल नए एटीएम बन रहे है जो सुरक्षा की द्रष्टि से भी काफी एडवांस है, अभी भारत की बात करे तो अब SBI ने ऐसे एटीएम भी लगा दिए है जिससे व्यक्ति डायरेक्ट खुद अपने account में पेसे समां करवा सकता है, in एटीएम की वजह से व्यक्ति को अब बांको की बड़ी लाइन्स में लगने की कोई जरुरत भी नहीं है.
कुछ नए एटीएम से आप ये भी तय कर सकते हो की आपको केसे और कितने नोट्स चाहिए मतलब आपको 100 के कितने नोट चाहिए, कितने सिक्के चाहिए तथा और भी कुछ जिससे आप असहनी से चेंग ले सकते हो और चेंग की समस्या में भी काफी मदाद मिल रही है.
दुबई में लगे एटीएम से सोना भी निकलता है
दोस्तों आपको पता है दुबई दुनिया का सबसे आमिर देशो में से एक है, जेसे की भारत में एटीएम से कोल्ड ड्रिंक और chocolate तो निकल सकते है लेकिन यहाँ सोना नहीं निकालता, लेकिन दुबई में ऐसे एटीएम भी है जिससे आप क्रेदिक्ट कार्ड से पे करके सोना भी निकल सकते हो, ये सोना बिस्कुट य coin के रूप में निकलता है,
बेनिफिट्स ऑफ़ एटीएम
वैसे इसका ज्ञान सबको है क्योकि ए पैसा निकलने की मशीन है जिसके उपयोग से हम कही भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है,
एटीएम के बहुत से फायदे है, जो सबको अच्छी तरह से मालूम है फिर भी हम टॉपिक से रिलेटेड कुछ खाश बाते आपके सामने व्यक्त करते है.
- ATM से हम बिना किसी बैंक जाये अपना ATM card के उपयोग से किसी भी शहर में पैसा निकलवा सकते है.
- ATM का लेनदेन बहुत सुरक्षित और और फ़ास्ट है,
- ATM की सवाये २४ घंटे उपलब्द रहती है.
- हम एक ATM से अपने अकाउंट का स्टेटमेन्ट भी देख सकते है, और ATM की लोकेशन का पता लगा सकते है.
- पहले खाली ATM से पैसे निकल ही सकते थे लेकिन अब हम जमा भी करवा सकते है. जिससे समय की बहुत बड़ी बचत होती है.
जानीये Phd full form और भी इससे जुडी रोचक बाते.
फाइनल वर्डिक्ट on ATM full form पोस्ट
वेसे भाइयो ये एक बहुत ही छोटा सा टॉपिक है, हम ATM full form को एक लाइन में भी बता सकते है परन्तु टॉपिक को full डिटेल के साथ पेस करना अच्छा लगता है और यूजर को भी उस टॉपिक के रिलेटेड दूसरी बाते समझ में आ जाती है.
दोस्तों ऐसा कोई सब्द जिसकी जानकारी आप पाना चाहते हो और उसकी उपयुक्त जानकारी आपको मिल नहीं रही हो तो आप हमे बता सकते है हम आपके us question को जल्द ही क्लियर करने की कोशिश करेंगे, आशा करते है आपको अब ATM full form का पूरा पता चल गया होगा, आते रहिये और अपने सुझाव देते रहिये, धन्यवाद.
जनिये कुछ और full फॉर्म्स
Comments are closed.