Desi Beauty Tips in Hindi for Fairness, Glowing skin, ब्यूटी टिप्स

आज हम Desi Beauty Tips in Hindi for Fairness के बारे में बात करे, दोस्तों आज का समय हो या पुराना समय हो सुंदर दिखना सभी को पसंद है, खाश कर महिलाये सुन्दरता को लेकर ज्यादा टेंसन में रहती है.

ज्यादातर महिलाये ब्यूटी पार्लर जाती है परन्तु घरेलु ब्यूटी टिप्स अपनाती है, कुछ नेट पे भी beauty tips in Hindi और कुछ अन्य टोटके भी करती रहती है, जाहिर है, सब सुंदर दिखना चाहते है, वेसे सुन्दरता दो प्रकार की होती है, एक मन कि सुन्दरता और दूसरी तन की सुन्दरता,

मन की सुन्दरता अपनी सोच, व्यवहार से आती है, परन्तु तन की सुन्दरता बहुत सारे छोटे मोटे उपचारों, खान पान देनिक काम काज पे निर्भेर करती है.

आज हम उन्ही घरेलु छोटे मोटे उपचारों और beauty tips की बात करेंगे जो वास्तव में बहुत पुराने समय  से काम में लिए जाते थे,  और उसनके परिणाम आज भी कारगर है.

चलिए आपके सामने प्रस्तुत करते है कुछ homemade beauty tips in Hindi साथ में fair skin tips in Hindi और भी कई इनसे जुडे सवाल जवाब.

10 पीरियड लाने का उपाय 

ब्यूटी टिप्स इन हिंदी

ब्यूटी पार्लरो और महंगी क्रीमो से बचे, अपनाये घरेलू ब्यूटी टिप्स 

आज के ज़माने में ब्यूटी पार्लरो की बड़ी चांदी हो रखी है, यहाँ तक ओरतो का आधा बजट इन ब्यूटी पार्लरो में खर्च हो जाता है, परन्तु आप को ये भी बता दे की ये महंगे makeup आपकी त्वचा का उल्टा नुकसान पहुचाते है,

वो आपके स्किन की चार्मिंग धीरे धीरे कम करते है, इनमे बहुत सारे chemicals भी होते है जो त्वचा को भारी नुकसान पहुचाते है,

इसलिए जितना हो प्राक्रतिक सोंदर्य प्रदान करने वाली होम रेमेडी को अपनाये. जिससे क्या होगा की आपकी नेचुरल ब्यूटी हमेशा बनी रहेगी.

सफेद पानी की रामबाण दवा

 beauty tips in hindi

Beauty tips in Hindi  ब्यूटी टिप्स इन हिंदी 

देशी ब्यूटी टिप्स में आप बहुत सारे इन्दिग्रंड्स देख सकते है भारत बहुत सारी पद्त्तिया उपयोग में ली जाती है हम उनमे से कुछ प्रमुख और ज्यादा प्रोग में होने वाले टिप्स को शेयर कर रहे है,

यहाँ कुछ उपयोगी tips है जो आप आसानी से काम में ले सकते है और घर में ही फेयरनेस ग्लो पा सकते है :-

1. Oily skin care tips in Hindi – 

ऑयली स्किन या तेलिय त्वचा की प्रॉब्लम हर कसी को रहती है, सामन्यात तेलिया त्वचा की प्रॉब्लम गर्मियों के दोरान ज्यादा रहती है, अगर आपको भी Oily skin की प्रॉब्लम है तो आप निम्बू का उपयोग कर सकते है.

विधी –

  • सबसे पहले एक चम्मच में ताजा निम्बू का रस ले लीजिये.
  • फिर उसमे एक चम्मच गुलाब जल और पुदीने को अच्छी तरहा से मिलाकर कम से कम १ घंटे तक रख दीजिये.
  • फिर अपना चेहरा साफ़ पानी से धोइए और उस लेप को लगा दीजिये,
  • कम से कम २० मिनट तक उस लेप को लगे रहने दीजिये, फिर वापिस धो दीजिये,
  • अपके चहरे से चिपचिपापन दूर हो जायेगा.

Tips –

अगर आपका चेहता तेलिय है तो हमेश तेलिय ब्यूटी प्रोडक्ट को अपने चेहरे पे लगाने से बचे और तेलिया खान पान कम करे,

2. Face beauty tips in hindi

झुर्रियाँ भी एक आम बात है, नोर्मल्ली झुर्रियाँ आगे को शो करती है, परन्तु आज के ज़माने में कान पान सही नहीं होने के कारन आगे से पहले ही झुर्रियाँ दिखने लग जाती है,

वेसे तो बाजार में हजारो तरह की क्रीम पड़ी है जो झुर्रियाँ में काम आती है परन्तु हम आपको एक सिंपल फेस ब्यूटी टिप्स या झुर्रियाँ का ब्यूटी टिप्स बता रहे है.

विधी –

  • सबसे पहले एक ताजा निम्बू ले और एक चम्मच सहद ले,
  • सहद के अंदर कुछ बुँदे ताजा निम्बू के रस की डाल कर अच्छी तरह से मिला ले,
  • अपने चेहरे पे लगाये, कुछ देर बाद चेहरा धोले,
  • ये प्रक्रिया रोजाना करे कुछ दिनों बाद आपको अच्छा फर्क आने लगेगा.

टिप्स –

  • अगर आपको झुर्रियों की प्रॉब्लम है, तो आप तनाव से बचे,
  • क्युकी तनाव का सीधा असर आपके चहरे पे पड़ता है,
  • अच्छा व्यावाम करे, फलो का सेवन करे और सबसे बड़ी बात खुश रहने की कोशिश करे,
  • इससे भी आपको बड़ा फायदा मिलेगा.

3. Fair skin tips in Hindi –

चहरे की सफाई करना जरुरी है, इससे त्वचा की मृत कोशिकाए और धुल मिटटी अच्छे से साफ़ हो जाती है, जिससे आपके फेस के रोम छिद्र अच्छे से खुल जाते है,

इससे acne एक्ने प्रॉब्लम में भी हेल्प मिलती है. वेसे बहुत सारे फेस वाश और भी कई प्रोडक्ट है परन्तु स्क्रुबिंग या स्‍क्रब आप घरेलु उत्पादों से भी कर सकते.

विधी –

  • इसके लिए आप एक तजा टमाटर ले, टमाटर को २ टुकडो में काट लीजिये और फिर धीरे धीरे स्क्रब करे,
  • कम से कम ५ तो १० मिनट तक स्क्रब करे फिर चेहरा धो ले,
  • आपको ताजगी महसूस होगी और चेहरा भी पूरी तरह से साफ़ हो जायेगा.

टिप्स –

टमाटर के स्थान पे आप कोई मुलायम ताजा फल या सब्ची भी काम में ले सकते है.

4. Skin care tips in Hindi at home

त्वचा पे कसावट Face tone – हम सभी जानते है की जैसे जैसे उम्र बडती है चेहरा दिल्ला ढाला होने लगता है, चेहरे पे कसावट नहीं रहती तो चेहरा बेजान रहता है, आप भी अपने चहरे में कसावट टोन ला सकते है इसके लिए आपको सिंपल टिप्स को फॉलो करना होगा.

विधी –

  • इसके लिए आपको सहद का प्रयोग करना होगा, सबसे पहले चेहरे पे सहद लगाये,
  • आप सहद अपने हाथो से भी लगा सकते है,
  • फिर कुछ देर तक इन्तजार कीजिये सहद सूखने लगेगा,
  • जब सहद पूरी तरह से सुख जाये,
  • तो उसको धीरे धीरे उंगलियों से उतारे, पूरा उतर जाने के बाद उसे गुन गुने पानी से धो दे,
  • आप को वास्तव में चहरे में अच्छा कसाव महसूस होगा.

टिप्स –

इसके लिए लोग मुल्तानी मिटटी भी काम में लेते, अगर आप चाहे तो मुल्तानी मिटटी भी काम में ले सकते, उससे सरीर की मृत कोशिकाए भी निकल आ जाएगी. इसलिए ये भी एक अच्छा स्किन केयर टिप्स है.

5. Beauty tips for fairness in Hindi

Dry skin रुखी त्वचा के लिए – रुखी रफ़ त्वचा के लिए भी हिंदी ब्यूटी टिप्स बड़े कामगार होते है, भारत में कम से कम ३ से ४ महीने सर्दी का मोसम होता है,

इस दोरान अपनी स्किन रुखी सुखी हो जाती है, ज्यादा दिनों तक ड्राई रहने से वो कट फट जाती है, इसके लिए आप निम्न ब्यूटी टिप्स फॉर फेयरनेस आप आजमा सकते है.

विधी –

  • इसके लिए आप संतरे का रस, सहाद और नारियल के तेल तीनो को अच्छी तरह से मिलाकर त्वचा पर लगाये,
  • फिर लगाने के बाद इसे कुछ समय के लिए सुकने दे, सूखने के बाद धो ले.
  • आपकी त्वचा का रूखापन दूर हो जायेगा.
  • इसको भी आप winter skin care in Hindi के रूप में आजमा सकते है.

अंतिम पक्तिया 

पाठको हम आशा करते है की आपको ये skin care tips in Hindi या beauti tips in Hindi आपको अच्छा लगा होगा, अगर आपको कोई अच्छी homemade beauty tips आपको पता है तो आप हमें बता सकते है,

You May Also Like

3 Comments

Comments are closed.