Nostalgic meaning in Hindi English नोंस्ताल्गिक

आज के हमारे इस पोस्ट में हम nostalgic meaning के बारे में बात करेंगे, वेसे तो दोस्तों हमने full form के बहुत पोस्ट किये है जो meaning के समान ही है | उसी प्रकार हम आज के Nostalgic meaning in Hindi के पोस्ट में आपको इससे जुडी और भी बातो को स्पस्ट करवाएंगे |

Nostalgic को हम feeling, evoking से व्यक्त करते है, ये इंग्लिश शब्द है जिसका हिंदी में तात्पर्य उदासीनता भी होता है, कहने का मतलब है की अगर किसी का मूड सही नहीं है और वो नर्वस महसूस करता है तो उसे हम Nostalgic से व्यक्त कर सकते है |

Nostalgic meaning

Nostalgic meaning in Hindi

नोंस्ताल्गिक मीनिंग इन हिंदी उदासीनता होता है, इसे हम अलग अलग हिंदी सब्दो से व्यक्त कर सकते है, अगर कोई व्यक्ति मायुश या खिन्न फील करता है तो English में वो Nostalgic से व्यक्त करता है | कुछ प्रायवाची शब्द जिससे आप थोडा आसानी से समझ सकते हो वो निम्न है –

  • खिन्न
  • उदास होना
  • मायुश होना
  • याद करना
  • हताश होना
  • पचाताप करना
  • घर की याद
  • पुरानी यादे
  • विरह
  • बीती बातो को याद करके दुखी होना |

Nostalgic के उदहारण

अगर कोई व्यक्ति किसी नोकरी को पाने के लिए बहुत ज्यादा परिश्रम करता है, बाद में जब वो इतने परिश्रम के बाद भी सेलेक्ट नहीं होता तो वो एक हताशा महसूस करता है और उसको लगता है की थोड़ी कसार रह गयी है और वो उदासीन हो जाता है | ये उदासीनता ही Nostalgic होती है |

Meaning of nostalgic verdict

आशा करते है की अभी आपको meaning of nostalgic पूरी तरह से क्लियर हो गयी होगी | अगर आपको पूरा समझ में नहीं आता है तो आप उदाहरन से समझ सकते है | पोस्ट को जय उसेफुल बनाने के लिए हमने प्रायवाची शब्द भी सामिल किये है जिससे आपको ज्यफ्दा असहनी होगी |

You May Also Like

Comments are closed.