5 Bollywood Actors जो चाइल्ड रोल में हिट लेकिन लीड रोल में फ्लॉप रहे हैं with Pictures

दोस्तों समय बदलता रहटा है आज जिसके सितारे आसमान में है उसी के कल क्या पता केसे हो, अगर आप list of Bollywood actors का पता करोगे तो पाओगे बहुत सारे child actors जो child role में तो hit रहे lead role flop रहे, आज हम उन्ही Indian Bollywood actor के बारे में बात करेंगे जो बचपन के रोल्स में सुर्खिया बटोर लेते थे लेकिन आज जब वो बड़े हुए तो उनका नाम ही नहीं दीखता

वेसे तो दोस्तों यु कहे तो Bollywood heros हमेशा अपनी काबिलियत और अपने खानदान पे ज्यादा आश्रित होते है। अगर कपूर family को ही ले लीजिये जिनका पड़ दादा से पौते तक Bollywood actors list में शामिल है क्योकि उनके खानदान से ही ये विअरासत मिल गयी है। उसी प्रकार गोविंदा की बात करी तो उन्होंने अपने बूते पर सब कुच्छ हासिल किया।

Bollywood Actors

बॉलीवुड हॉलीवुड की तरहा ही बहुत बड़ा है, इसकी स्थापना 1913 से हम मान सकते है, सबसे पहले बॉलीवुड दादा साहब फाल्के ने राजा हरीश चन्द्र नामक movie बनायीं थी। वेसे वो साइलेंट पिक्चर थी लेकिन हम उनके एक्टर को हम Bollywood actors list में सबसे पहले कह सकते है। उसके बाद actors जुड़ते गए और आज इनकी सख्या हजारो में है।

Bollywood actors

5 Stars Get Success As Child Artists Flop As Lead

यहाँ कुछ चाइल्ड actors की फोटो के साथ उनकी वर्तमान फोटो भी है जिनसे आप उनके बारे में अच्छी तरह से जान सकते हो और इस पोस्ट का असली मजा ले सकते हो।

1. जुगल हंसराज 

इनका नाम सायद आपने सुना होगा। इन्होने सबसे पहले 1983 में आई मासूम Hindi मूवी में काम किया थी फिर छोटी बड़ी फिल्मो ‘सल्तनत’ (1986) में भी चाइल्ड रोल किया था लेकिन लीड रोले में जब उन्होंने  ‘हम प्यार तुम्हीं से कर बैठे’ (2002)  ‘मोहब्बतें’ (2000) आदि फिल्मो में बतौर एक्टर के रूप में काम किया तो वो सुपर फ्लॉप हो गए।

जुगल हंसराज


2. कुणाल खेमू

अभी तक स्ट्रगल कर रहे लेकिन होने अपने चाइल्ड रोले में हम हैं राही प्यार के (1993), राजा हिन्दुस्तानी (1996), दुश्मन (1998),  जुड़वां(1997), सर’ (1993) जेसी फिल्मो में सफल अभिनय किया लें जब उन्होंने बतौर एक्टर गोलमाल-3 (2010), गो गोवा गौन’ (2013) ढोल (2007) आदि फिल्मो में काम किया तो वो बुरी तरहा फ्लॉप रही।

कुणाल खेमू

3. हंसिका मोटवानी

दिखने में खुबसूरत है और एक्टिंग में भी जवाब नहीं लेकिन पता नहीं क्यों भारतीय दर्शको को इनका अभिनय पसंद  ही नहीं आया उन्होंने बचपन में हवा (2003), कोई..मिल गया (2003),  जागो (2004) जैसी सफल फिल्मो में काम किया लेकिन जब बतौर एक्टर उन्होंने मनी है तो हनी है (2008, आपका सुरूर (2007) जिसके song best थे आदि फिल्मे की तो वो फ्लॉप रही।

हंसिका मोटवानी child actor

4. आफताब शिवदासानी

वेसे तो पूरी तरह से फ्लॉप नहीं है लेकिन सुपर हिट्स भी नहीं है इन्होने बचपन में काफी चाइल्ड रोल किये उनमे से कुच्छ प्रमुख ‘मिस्टर इंडिया’ (1987), ‘शहंशाह’ (1988), ‘चालबाज’ (1989) फिल्मे थी लेकिन जब उन्होंने मैंन ‘क्या यही प्यार है’ (2002), ‘हंगामा’ (2003),रोल मस्त’ (1999), ‘कसूर’ (2001) आदि फिल्मो में किया तो वो फ्लॉप रही।

आफताब शिवदासानी in Child

5. सना सईद

सना सईद बचापन में प्यारी सि बच्ची जिसे लोग खूब पसंद करते थे। इसने कुछ कुछ होता है जैसी सुपर डुपर हित मूवी में सहरुख और रानी की बीटा का किरदार निभाया था जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया गया लेकिन जब उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और फुगली जैसी फिमो में काम किया तो वो ब्वोक्स ऑफिस पर ज्यादा जलवा दिखा नहीं पायी और फ्लॉप रही।

सना सईद

Verdict

आशा करते है आपको ये पोस्ट चाइल्ड रोल में हिट लेकिन लीड रोल में फ्लॉप रहे वाले Bollywood actors आर है वो आपको जरुर पसंद आया होगा।अगर आपको इस पोस्ट के बारे में कुच्छ और जानकारी चाहिए तो आप हमें इनबॉक्स में मश्ग कर सकते है और कमेंट के जरिये भी हमें पुच्छ सकते है।

You May Also Like