Combiflam tablet uses in Hindi कोम्बिफ्लम इन हिंदी

 

आज हम अपने इस पोस्ट में एक बहुत ही प्रचलित गोली या टेबलेट जिसका नाम है Combiflam tablet उसके बारे में बात करने वाले है, साथ में जानेंगे combiflam uses तथा इससे जुड़े और भी उपयोगी बाते जेसे effect और combiflam painkiller side-effect वो भी अपनी हिंदी भाषा में जिससे आप आसानी से जान जाओगे की वास्तव में ये  tablet क्या है और इसका देनिक जीवन में क्या उपयोग हो सकता है |

दोस्तों सर दर्द, बुखार आना आजकल नार्मल है, हम सीधा डॉक्टर के पास न जाकर अपने स्तर पे पहले थोडा इलाज़ लेते है | ये इलाज़ अपने नार्मल नोलेग पर आधारित होता है | जेसे नाक बंद होने पर लोग विक्स इन्हेलर लेते है उसी प्रकार नार्मल बुखार, बदन दर्द आदि में हमारे भारत में कोम्बिफ्लम का उपयोग एक नार्मल बात है, जिसे लोग बिना किसी डॉक्टरी सलाह से भी बहुत काम में लेते है |

What is Parsley in Hindi

 

Combiflam tablet

ये एक साधारण टेबलेट है जो दर्द और बुखार में काम आती है, ये नार्मल सुजन को भी कम करती है | दुस्रियो बात ये है की ये होती भी सस्ती है और हर कही पे अस्सानी से मिल जाती है | ये पेरासिटामोल और इबुप्रुफें का मिश्रित रूप है | आप जानते होंगे की Paracetamol एक बुखार की कराह्गर दवाई है |

वेसे तो कोई भी मेडिकल दवाई बिना किसी डॉक्टर की सलाह से नहीं लेनी चाहिए लेकिंग इसका उपयोग आम तोर पर बिना किसी डॉक्टरी सहायता से भी लोग करते है | परन्तु अगर हमारी सलाह माने तो मेडिकल दवाई के मामले में कोई भी इन्तेरेंट पे लिखे आर्टिकल को पूरी तरह फॉलो न करे और इसका उपयोग डॉक्टरी सलाह से ही करे |

combiflam tablet uses

ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल नार्मल दर्द और बुखार में करते है | कुछ इसे डॉक्टर के मिलने से पहले एक नार्मल रिलीफ के रूप में काम में लेते | हमने combiflam tablet uses कुछ पॉइंट्स तेयार किये है जो निम्न प्रकार है :-

  • ये एक अच्छा और सस्ता पेन किलर है |
  • बदन दर्द और सर दर्द में अच्छी effect करती है |
  • ये बुखार को उतने के काम भी आती है |
  • नार्मल सुजन है तो इसके उपयोग से कम हो जाती है |
  • ये फ्लू वायरस को रोकने का भी काम करी है |
  • आप अपने छोटे मोटे हाथ पैर के किसी भी दर्द में काम में ले सकते हो |

combiflam uses

Combiflam composition

जेसे की हमने बताया था की ये Ibuprufen 400 mg तथा Paracetamol 325 का मिश्रण है |

Ibuprufen 400 mg
Paracetamol 325

Ibuprufen 400 mg + Paracetamol 325 = Combiflam

9 Combiflam side effects

Combiflam हो या कोई और दूसरी दवाई हर किसी के अपने कुछ side इफ़ेक्ट होते है | अगर आप भी इसका अक्सर उपयोग क्रेट हो तो combiflam side effects को जरुर जन ले, जिससे आपको भविष्य में कोई होने वाली प्रॉब्लम को समझने और उससे उबरने में सासानी होगी | चलये पड़ते है कोम्बिफ्लम साइड इफ़ेक्ट :-

  1. हाँथ या पैर में सुजन होना
  2. नींद का आनासर चकराना
  3. सर में दर्द का होना
  4. कब्ज का बनना
  5. चिडचिडापन होना
  6. शरिर पर rashes का आना
  7. शरिर खुजलाना
  8. पेट में दर्द का होना
  9. उलटी होना

combiflam side effects

Is Combiflam harmful as a pain reliever क्या कोम्बिफ्लम हानिकारक है,

दोस्तों काफी लोग इस टेबलेट का उपयोग करते आ रहे है लेकिन काफी लोगो के मन में ये भी की ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है? जी हा हानिकारक हो सकती है, अगर आप रोजाना इस टेबलेट का उपयोग करते हो तो इसमें पाया जाने वाला paracetamol लीवर के लिए हानिकारक हो सकता है तथा लगातार लेने से आपको इसकी लत भी लग सकती है,

Combiflam घरेलू उपयोग पे कुछ अंतिम पंक्तिया

दोस्तों हमने अपने पहले भी कहा था की कोई भी दवाई या टेबलेट बिना चिकित्सक की सलाह के बिना नहीं ले | ये आर्टिकल केवल हमने एक साधारण ज्ञान के हिसाब से पोस्ट किया है | इस पोस्ट को फॉलो करते हुए आप Combiflam का उपयोग नही करे | हम इसके रेस्पोंसीबले नहीं है |

अगर इस पोस्ट के सुधर के लिए आपके पास कोई सुझाव हो तो हमें जरुर बताये | इस पोस्ट में हमारा उदेश्य खली जानकारी देना है, आप हमेशा कोई tablet ले तो डॉक्टर की सलाह से ही ले,

क्या Combiflam और paracetamol एक ही है?

नहीं, Combiflam और Paracetamol एक ही दवा नहीं हैं। Combiflam एक एक संयुक्त दवा है, जो एक संयोजन होता है दो विभिन्न दवाओं का – एक दवा एक एंजाइम इन्हिबिटर (ibuprofen) और दूसरा एक एक टाइलेनॉल (paracetamol) है। दूसरी तरफ, Paracetamol एक एकल दवा है जो कि दर्द और बुखार को कम करने में मदद करता है।

दर्द के लिए सबसे अच्छी टेबलेट कौन सी है?

दर्द के लिए सबसे अच्छी टेबलेट दवाओं में से निर्भर करता है कि दर्द का कारण क्या है। एक डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह लेना सबसे बेहतर होगा।

कुछ आम दर्द के लिए उपलब्ध दवाएं निम्नलिखित हैं:

  • पैरासिटामोल (Paracetamol)
  • ईबुप्रोफेन (Ibuprofen)
  • नैप्रॉक्सेन (Naproxen)
  • एस्पिरिन (Aspirin)
  • एसेटामिनोफेन (Acetaminophen)
  • ट्रामैडोल (Tramadol)
  • कोडिन (Codeine)

फिर भी, दर्द के लिए कोई एक टेबलेट नहीं होती, यह आपके दर्द के कारण पर निर्भर करता है और आपके व्यक्तिगत स्थिति पर भी निर्भर करता है। इसलिए, इस संबंध में एक डॉक्टर से सलाह लेना सबसे बेहतर होगा।

You May Also Like