Dolo 650 uses in Hindi – डोलो 650 tablet Price, Effect

Dolo 650 एक बुखार और हल्के दर्द की अचूक गोली है जो सबसे ज्यादा काम में ली जाने वाली टेबलेट्स में से एक है, Dolo 650 uses में आप इसे हल्के बुखार, सर दर्द, बदन दर्द तथा एनी दर्द निवारक के रूप में काम ले सकते है।

आप dolo 650 tablet uses के इस पोस्ट में आप dolo 650 price, side effect, डोज आदि सभी मुख्या बातो के बारे में जान जाओगे, ये रोजमर्रा की जिन्दंगी में काम आने वाली Combiflam जेसी ही टेबलेट है, चलिए पड़ते है इसके बारे में पूर्ण विस्तार से :-

Dolo 650

दोस्तों Dolo 650 में Paracetamol (650 mg) होता है Dolo 650 कंपनी का नाम है, Paracetamol इसका साल्ट या आम भाषा में कहे तो वो प्रदार्थ है जिससे यह बनी है, इसका उप्तादक Micro Labs Ltd है जो फार्म इंडस्ट्री में बेस्ट दावा उपाको में से एक है।

  • नाम – Dolo 650 (डोलो 650)
  • उत्पादक कम्पनी नाम: Micro Labs Ltd
  • साल्ट: Paracetamol (650 mg)

इसका मुख्य रूप से भारत में काम लिया जाता है, ये भारतीय चिकित्सको की पहली पसंद में लिखने वाले टेबलेट्स में से एक है,

क्योकि इसका रिजल्ट संदर होता है और ज्यादा मांगी भी नहीं होती है, देनिक जिवन में अक्षर काम में आने वाली इस गोली के बारे में आपको जानकारी रखना आवश्यक है।

पीरियड के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए?

Dolo 650 uses in Hindi

ज्यादातर लोग इसको अपने प्राइमरी हेल्थ किट में या कहे तो घरेलु उपचार पेटी में रकते है, क्योकि नोरल सर दर्द बुखार, बदन दर्द में इसका उपयोग बहुत होता है, लेकिन कुछ गब्भिर बीमारियों में जेसे लीवर आदि में इसका उपयोग सव्वादी से किया जाता है।

हालाँकि हर एक पेथोलोजी की दवा या गोली डॉक्टर्स की पर्ची के हिसाब से या उनकी सलाह से ली जानी चाहिए क्योकि ये सेफ होता है, लेकिन कुछ प्रकार की डावाओ जो नार्मल या कहे तो हलकी बीमारियों में ओगो ऐसे ही ले लेते है।

इसी कारण Dolo 650 का चलन भारत में बहुत बाद गया है, आजकल लोग इसे अपने घर पे ही रखते है और नार्मल बुखार दर्द में इसका प्रयोग करते रहते है, लें इसके प्रयोग के लिए आपको इसके effect और side effect को भी जानना अवश्यक है, चलिए आगे पढते पूरा विस्तार से।

Dolo 650 composition

Dolo 650 content में आपको बता दे Dolo 650 एक कंपनी Micro Labs Ltd का उत्पाद है, Dolo 650 composition में पेरासिटामोल Paracetamol की 650mg की मात्रा पायी जाती है,

  • नाम – डोलो 650mg
  • दवा के घटक – Paracetamol (650mg)
  • रासायनिक वर्ग – P-Aminophenol Derivative
  • निर्माता – माइक्रो लैब्स लिमिटेड
  • चिकित्सीय वर्ग – दर्द निवारक
  • एक्शन क्लास – Analgesic & Antipyretic-PCM
  • स्टोरेज के निर्देश – Store below 30°C
  • कीमत – स्ट्रिप में 15 टैबलेट्स 30.24 रूपये

ज्यादा सही और सिक जानकारी के लिए आप स्ट्रिप पर पढे।

Dolo 650 uses in Hindi – डोलो 650 का फायदे

भारत की सबसे ज्यादा बिकनइ वाली टेबलेट्स में से ये एक है, इसके प्रोयोग या फायदे भी बहुत है, इसे आप नॉर्मली अपने साथ रख सकते हो, Dolo 650 uses में बुखार, सर दर्द, बदन दर्द, मासिक धर्म ऐंठन (Menstrual Cramps), बुखार (फीवर) (Fever), सिरदर्द (Headache), मांसपेशी दर्द (मस्ल पेन) (Muscle Pain), पोस्ट इम्यूनाइजेशन पाइरेक्सिया (Post Immunization Pyrexia) मुख्या है,

लेकिन इसके बहुत सारे और भी प्रयोग है जेसे मलेरिया के बुखार में, चिकन गुनिया में, नार्मल जोड़ो के दर्द में जिनका आप विस्तार से वर्णन निचे दि गयी टेबल में देख सकते :-

Dolo 650 tablet Uses या Dolo 650 Tablet इन बिमारियों के इलाज में काम आती है :-

  • बुखार, सिरदर्द , जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में दर्द, स्लिप डिस्क
  • दांत में दर्द, साइटिका, पैरों में दर्द, वृषण में सूजन
  • कमर दर्द चिकनगुनिया, डेंगू बुखार, मलेरिया
  • मोच, एड़ी में दर्द, कलाई में दर्द, ऑस्टियोआर्थराइटिस, माइग्रेन
  • हाथ में दर्द, प्रेगनेंसी में दर्द, प्रेगनेंसी में बुखार, वायरल फीवर, प्रेगनेंसी में सर दर्द
  • गर्भावस्था में पेडू में दर्द, गर्भावस्था में ऐंठन, प्रेगनेंसी में ब्रेस्ट में दर्द, प्रेगनेंसी में कमर दर्द

Dolo 650 side effects

जेसे की दोस्तों हम सबको पता है दावा का एक effect होता है, अगर effect फायदेमंद हो तो उपयोगी और अगर वो नुकशान दायक हो तो तो उसे हम side effect कह सकते है, वैसे आपको बता दे दुनिया में कोई भी दावा हो उनके फायदों के साथ कुछ side effect भी होते है।

उसी प्रकार से Dolo 650 side effects में ये ज्यादा लेने पर लीवर, किडनी पर गंभीर दुष्परिणाम सामने आते है, इसका लम्बा प्रयोग करने पर लीवर पर भरी प्रभाव पड़ता है तथा किडनी में एनाल्जेसिक नेफ्रोपैथी (Analgesic Nephropathy) रोग होने की संभावना रहती है।

वैसे इसके दुष्परिणाम भी अलग होते है जेसे ओवर over dose 650 side effects, long time Dolo 650 side effects, acute Dolo 650 side effects कमश: बहुत जयादा एक साथ लने पर ओवर डोज साइड इफ़ेक्ट।

पत्थर जैसा सख्त खड़ा करने का प्राचीन फार्मूला

Dolo 650 side effects

लम्बे समय तक डोलो 650 टेबलेट लेने पर होने वाले साइड इफ़ेक्ट और एक जो गोली लेते ही side effect जो गोली लेते ही हो है जिन्हें हम एलर्जिक side effect भी कह सकते है. मुख्य side effect निम्न है :-

  • एलर्जिक स्किन रिएक्शन (Allergic Skin Reaction)
  • थकान (Fatigue)
  • एनीमिया (Anemia)
  • गैस्ट्रिक / मुंह अल्सर (Gastric / Mouth Ulcer)
  • मत्तली और उल्टी (Nausea Or Vomiting)
  • स्टेवेंस जॉनसन सिंड्रोम (Stevens-Johnson Syndrome (Sjs))

लम्बे समय तक लेंने पर इसके परिणाम बहुत भयानक हो सकते है, इसलिए अगर आप मन से इसको लम्बे समय तक खा रहे है तो तुरंत रोक दे,

अगर लम्बे समय तक खाने पर आको पेट दर्द या पेशाब आदि में तकलीफ आने लगे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए, लम्बे समय तक डोलो 650 टेबलेट लेने पर निम्न दुष्परिणाम सामने आने की संभावना रहती है :-

  • किडनी रोग (Kidney Disease) – एनाल्जेसिक नेफ्रोपैथी (Analgesic Nephropathy)।
  • लिवर रोग (Liver Disease) – सम्बन्धी बिमारिया भी हो जाती है।

डोलो 650 की ओवरडोज होने पर भी नुकशान गंभीर होते है, जेसे की आपको पता है डोलो 650 का साल्ट पेरासतामोल (Paracetamol) होता है, Paracetamol की ओवरडोज होने पर लिवर डैमेज हो सकता है।

  • 650 की ओवरडोज – लिवर डैमेज

Dolo 650 dosage – डोलो 650 का प्रयोग 

दोस्तों Dolo 650 dosage का सही ज्ञान हमे ओवर डोज और शारीरिक नुकशान से बचा सकता है, अगर हम इसका सही से प्रयोग करे और लेने से पूर्व इसके बारे में पूरी जानकारी लेले, तो वास्तव में इसके नुकशान बहुत कम हो जाते है।

वैसे ओरल use के लिये Paracetamol Liquid फॉर्म और टेबलेट फॉर्म दोनों में आता है, पोस्ट डोलो 650 पर है फिर भी Paracetamol साल्ट का उत्पाद है तो हम इसमें Paracetamol के side effect के रूप बताने वाले है :-

Paracetamol Dose Chart

यहाँ पर डोज चार्ट दिया है जिसकी सहायता से आप डोज बना सकते हो:-

Adults 650 mg प्रत्येक चार घंटे में ले सकते है लेकिन एक दिन 4000 mg से ज्यादा न हो
Pregnant women 650 mg प्रत्येक चार घंटे में ले सकते है लेकिन एक दिन 4000 mg से ज्यादा न हो
1 to 2 yrs 120 mg प्रत्येक चार घंटे में – वजन के हिसाब से (8.2 to 10.8 kg)
2 to 3 yrs 160 mg प्रत्येक चार घंटे में – वजन के हिसाब से (10. 9 kg to 16.3 kg)
4 to 5 yrs 240 mg प्रत्येक चार घंटे में – वजन के हिसाब से (16.4 kg to 21.7 kg)
6 to 8 yrs 320 mg प्रत्येक चार घंटे में – वजन के हिसाब से ( 21.8 to 27. 2 kg)
9 to 10 yrs 400 mg प्रत्येक चार घंटे में – वजन के हिसाब से (27.3 to 32.6 kg)
11 to 12 years 480 mg प्रत्येक चार घंटे में – वजन के हिसाब से (32.7 to 43.2 kg)

नोट गर्भवती महिलाये डोक्टर की सलाह के बिना ले।

नोट आपकी एक दिन की सभी डोज मिलाकर जोड़े तो 4000 mg से ज्यादा न हो।

नोट अधिकंम डोज से बचे ये खाली चिकित्सक की सलाह पर ही ले।

Dolo 650 use केसे करे?

जैसे की हमने बताया है की Dolo 650mg टेबलेट्स फॉर्म में आती है इसके आप पानी के साथ निगल सकते है, गोली को मुह में रखे ऊपर पानी पीले पानी के साथ गोली भी निगल ले, आप अपने लेने के हिसाब से मुह में पानी लेकर ऊपर गोली डालकर भी ले सकते है।

अगर आपको गोली निगलने में कठिनाई आती हो तो आप इसे किसी साफ कटोरी में पिस कर पानी मिलाकर भी ले सकते है, ये बस आपके ऊपर निर्भर करता है की आप किस हिसाब से ले।

बच्चो के लिए लिक्विड फॉर्म में भी ये दावा आती है जिनकी मात्र अलग अलग हो सकती है जेसे 250mg या अन्य जिसको आप दवाई लेते वक्त बोटेल पर देख सकते है, लिक्विड फॉर्म असहनी से निगल लिया जाता है।

खुजली की दवा बेस्ट टेबलेट नाम Cream in Hindi

हमेशा ध्यान रखे खाने से पहले ना ले, अगर डॉक्टर की सलाह है तो आप उस हिसाब से ले सकते है, वर्ना खाने से पहले ना ले, बुखार की कंडीसन में थोडा कुछ खाकर आप डोज चार्ट के हिसाब से ले सकते है।

Dolo 650 overdose होने पर

किसी भी दवाई को एक सही मात्र से अधिक लेने पर घटक परिणाम हो सकते है, अगर आप दवाई की मात्र बहुत ज्यादा या फिर निचित डोज से अधिक ले लेते हो तो उसे ओवर डोज कहते है, Dolo 650 overdose होने पर आपको Dolo 650 overdose sign and symtoms सामने आ सकते है।

जब आपको लगे की किसी कारन वस आपने Dolo 650 की overdose लेली है तो आप तुरंत नजदीकी डॉक्टर या हॉस्पिटल जाये, क्योकि ओवर डोज की कंडीसन में घर पर रुकना मुर्खता हो सकती है।

अगर आप इसको नार्मल बात समझ कर ताल देते हो तो क्या पता हैवी ओवरडोज बाद में एक मेडिकल emergency का रूप भी ले सकती है।

इसलिये ओवरडोज की मात्र को ध्यान में रखते हुए अपने घरवालो को बताये और हॉस्पिटल जाए, Dolo 650 overdose की कंडीसन में आप निम्न बातो का ध्यान रखे तो फायदेमंद हो सकती है :-

  1. सबसे पहले अपने घरवालो को बताये,
  2. दवाई की स्ट्रिप साथ में लेवे,
  3. खुद गाड़ी ड्राइव नहीं करे,
  4. और सीधे चिकित्सक से मिले.

Dolo 650 के तहत पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर

जैसे की हमने पोस्ट को जितना हो सके कवर करने की कोसिस की है फिर भी हमने देखा है की लोगो के द्वारा बहुत सरे सवाल Dolo 650 के लिए किये जा रहे है।

हमने ज्यादातर वेबसाइटस और फ़ोरम्स को विजिट करके सबसे ज्यादा पूछे गए पाठको के पर्स्नो को अपने ब्लॉग पोस्ट में सामिल किया है आशा करते है ये आपके लिए उपयोगी होंगे :-

क्या Dolo 650 Tablet का प्रयोग प्रेगनेंसी वाली महिला के लिए ठीक है?

हा इसका प्रयोग उपयोग गर्भवती महिला के लिये सुरक्षित है, लेकिन बस ये धयन रहे जयादा समय तक न ले और डोज की मात्र का विशेष ध्यान देवे।

क्या Dolo 650 Tablet का प्रयोग स्तनपान करने वाली ओरते कर सकती है?

जी हा, Dolo 650 Tablet दूध पिनाले वाली मताए भी कर सकती है, इसका प्रयोग सुरक्षित है।

लम्बे समय तक Dolo 650 Tablet का प्रयोग करने पर क्या होता है?

लम्बे समय तक अगर आप डोलो 650 का सेवन करे रहे हो तो आपके लीवर और किडनी सम्बन्धी जैसी बीमारियों का खतरा बाद जाता है या हो भी सकत है।

क्या दिल के मरीज Dolo 650 का प्रयोग कर सकते है?

हर्दय रोगी इसका प्रयोग कर सकते है लेकिन आप इसके बारे चिकित्सक से जरुर सलाह ले। Dolo 650 एक दर्द निवारक दवा है जो बुखार, सरदर्द, जोड़ों के दर्द, मासिक धर्म के दर्द और दांत दर्द जैसी समस्याओं के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। लेकिन, दिल के मरीजों को इस दवा का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए। कुछ मामलों में, दिल के मरीजों को दर्द निवारक दवाओं से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

क्या में Dolo 650 का प्रयोग कर सकते है?

जुकाम में आप इसका प्रयोग क्र सकते है लेकिन ये झुकाम से होने वाली खासी और बहते नाक पर कोई असर नहीं करेगी, हालाँकि ये झुकाम के कारन होने वाले बदन दर्द और सर दर्द में फायदा जरुर देगी।

Dolo 650 का शराब के साथ इंटरैक्शन 

अगर आप शराब पिते ओ या आप शराब पिने के बाद Dolo 650 लेतेहो तो परिणाम एलर्जिक भी हो सकते है सामान्यतौर पर सरब के साथ गोली लेने पर जोड़ों के दर्द, चक्कर आना तथा थकान जेसी प्रतिक्रिया हो सकती है।

डोलो 650 के अन्य विकल्प

अगर आपके नजदीकी केम्सित के पास डोलो 650 नहीं है तो आप इसके एनी विकल्प भी काम में ले सकते है जो इसी तरह प्रभावी और प्राइस में भी सामान ही होते है, यहाँ पर कुछ डोलो 650 के एनी विकल्प है :-

  • (Crocin 650 MG Tablet) – क्रोसिन 650 एमजी टैबलेट (GSK Pharma Ltd),
  • (Calpol 650 MG Tablet) – कालपोल 650 एमजी टैबलेट (GSK Pharma Ltd),
  • (Doliprane 650 MG Tablet) – डोलीप्रान 650 एमजी टैबलेट (GSK Pharma Ltd),
  • (Paracip 650 MG Tablet) – पारासिप 650 एमजी टैबलेट (Abbott Healthcare Pvt. Ltd),
  • (Acton 650 MG Tablet) – ऐक्टॉन 650 एमजी टैबलेट (Cipla Ltd),

Dolo 650 Tablet Severe Interaction

कुछ दवाये और भी है जिनके साथ अगर Dolo 650 का प्रयोग किया जाय तो उनके परिणाम गभीर भी हो सकते है।

इसलिए अगर आप किसी बड़ी बीमारी या कोई और दवा खा रहे हो तो लेने से पहले अपने दोकोर से जरुर सम्पर्क करे, दुष्परिणाम से बचने के लिए चिकित्सक की सलाह जरुर ले :-

जानलेवा

Oxyphenbutazone 

  • -Sioril Tablet

Metamizole

  • Novalgin RC Injection
  • Bral 500 Tablet
  • Andep 0.5 Mg Tablet
  • Andep 0.25 Mg Tablet

गंभीर

Leflunomide

  • Lefno 20 Tablet
  • Lefumide 20 Tablet
  • Lefra 20 Tablet
  • Lefno 10 Tablet

कुछ और भी हो सकते है जो मदयाम या हलके हो सकते है उनको हमने इस पोस्ट में सम्मलित नहीं किया है, आप चाहो तो ज्यादा जानकारी के लिये Dolo 650 Interaction का पोस्ट देख सकते है।

Disclaimer 

आशा करते है आपको dolo 650 uses in hindiका पोस्ट पसंद आया होगा, जहा तक हमने पूरी कोशिश की है की एक दम सटीक और सही जानकारी आपको दे, फिर अगर कोई पोस्ट में गलती होती है तो उसका जिमा हम नहीं लेते।

हमनइ ये पोस्ट केवल साधारण नोलेज के लिए आपके साथ शेयर किया है, आ[ इसे लीगल उद्देश्य के हिसाब से बिलकुल न ले, किसी भी वेबसाइट के और हमारे पोस्ट को पढ कर आप स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करे।

आर्टिकल के बारे में 

दोस्तों ये लेख हमने विभिन्न वेबसाइट के पोस्टो को ध्यान में रखते हुए लिखा है, हो सकता है इसमें कोई त्रुटी भी हो, इसलिए पोस्ट की पूर्ण सटीकता का दावा हम नहीं करते है, अगर पोस्ट पर आपका कुछ सुझाव है तो हमे जरुर बताये।

Livon hair gain tonic side effects in Hindi

You May Also Like