EMI Full Form ई एम आई

आप लोगो ने EMI का नाम तो सुना ही होगा, क्या आप जानते है EMI full form is Equated Monthly Installment (EMI) होती है, ये शब्द ज्यादातर बैको में या फिर कही लोन देने वाले विभागों में काम में लिया जाता है | वेसे दोस्तों बैंकिंग एक वाणिज्यिक विभाग का वास्तव में एक बहुत ही उपयोगी पार्ट है |

बैंक हमें अपने घर निर्माण, गाड़ी खरीदने, जमीं खरीदने, नया व्यवसाय शुरु करने, एजुकेशन में तथा और भी कई जरुरत पड़ने वाले कामो में लोन देता है, जिसे हम अपनी सुविधा अनुसार  Installment में चूका सकते है | ये Installment हर बैंक की अलग होती है जो लोन की राशी पर निर्भर करती है | ये एक फिक्स राशी होती है जिसे हर महीने की फिक्स तारीख पर जमा करवानी होता है |

EMI full form

EMI full form

वेसे दोस्तों Equated Monthly Installment (EMI) जो EMI full form in English जो स्पस्ट है, और emi full form in Hindi बराबर मासिक किस्त के रूप में व्यक्त कर सकते है | और ये ही  emi meaning in hindi होता है |

अगर कोई व्यक्ति छोटी इ एम आई रखता है तो समय बड़ जाता है और कोई व्यक्ति बड़ी क़िस्त रखता है तो लोन अवधि कम हो जाती और ब्याज कम लगता है| देखा जाए तो ये ऐसा सिस्टम है जिससे पूरा लोन सिस्टम चलता है और ये लोन आसानी से चुकाने का तरीका है.

 full form of emi

EMI के फायदे

  1. कोई भी व्यक्ति जिसके पास बड़ी राशी नहीं होती है और अगर वो कोई बिज़नस खोलना चाहता है तो उसे बैंक लों दे सकती है और वो अपनी सुविधा अनुसार किस्तों में पे कर सकता है |
  2. आज ज्यादातर लोग अपने मकान बैंक लोन की सहायता से ही बनाते है और लोन को अशन किस्तों में भर देते है जिससे उनको बहुत असहनी हो जाती है |
  3. सरकारी बांको की ई एम आई कम भी होती है और साथ में इंटरेस्ट भी कम होता है इसलिए जहा तक हो कोशीश करे सरकारी बांको से लोन ले |

EMI Calculator App

आजकल मोबाइल अप्प का जमाना है, सभी कामो को आसान बनाने के लिए कुछ कुछ न मोबाइल एप्लीकेशन मिल जाती है, इन एप्प्स के साथ आप आसानी से बहुत साड़ी इनफार्मेशन ले सकते है, EMI Calculate App ऐसी अप्प होती है जिसमे लोन का amount डालकर समय वर्षो या महीनो में दाल दिया जाता है फिर ब्याज का % डालने के बाद गेट ई एम आई किया जाता है तो वो आने वाली ई एम आई को बता देता है.

ऐसी एप्स सामन्यतया बैंक में काम करने वाले लोगो और लोन देने वाले एजेंटो के मोबाइल में मिलती है, यहाँ पर कुछ एप्स है जो इन दिनों सबसे ज्यादा काम में ली जाती है जो निम्न है :-

  • Loan Calculator
  • Auto Loan Calculator
  • Loan Calculator IQ
  • Personal Loan Calculator

Full form of emi पे अंतिम पक्तिया

आशा करते है की आपको KYC Full Form और JCB Full Form की तरहां ये EMI Full Form का छोटा शा पोस्ट पसंद आया होगा, अगर इस विषय पे कुछ और जानकारी चाहिए या आपको कोई उपयुक्त सुझाव लगे तो हमें जरुर बताये | आप अपने full form of emi पे सुझाव कमेंट्स के जरिये भी दे सकते है |

You May Also Like

4 Comments

  1. SR MERA NAM SATYASHISH KUMAR HAI SR MAI 50 LACK KA LONE BUSSINES START KRNE KE LIYE LENA CHAHTA HU PLZ MUJE BATAYE KI KIS BANK SE LONE LENA MERE LIYE THIK RHEGA PLZ HELP ME SR(MAI THARMOCOL THALI PLATE OR DISPOJAL GLASS BANANE WALI MACHINE SETUP KRNA CHAHTA HU PLZ GUIDE ME ISKE LIYE KOI PM KI YOJNA HAI PLZ HELP ME SR

    1. सर वेसे तो बैंक्स खूब है लेकिन आप केवल सरकारी बैंक SBI से ही लोन ले क्योकि उनकी इंटरेस्ट रेट बहुत कम है, दूसरी बांको का ब्याज ज्यादा होता है, इसके अतिरिक्त आप UCO, PNB, SBBJ से भी ले सकते है| UCO बैंक का सबसे कम ब्याज होता है इसलिए आप इससे सम्पर्क कर सकते है|

Comments are closed.