Expedite Meaning in Hindi (शीघ्र)

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको expedite meaning के बारे में बताएँगे, अगर आप meaning of expedite के बारे में जानना है, तो आप सही पोस्ट पे आये है, इस पोस्ट में हम Expedite Meaning in Hindi के साथ इससे जुड़े और भी कांसेप्ट को जानेंगे |

अगर कहे तो Expedite Meaning झटपट करना होता है इसको English में hurry या fast an action or process भी से व्यक्त कर सकते है, अगर कही फ़ास्ट काम करने का भाव व्यक्त करने का हो तो आप Expedite से व्यक्त कर सकते है|

Expedite Meaning in Hindi (शीघ्र)

Expedite Meaning in Hindi

दोस्तों स्पस्ट है की Expedite का Hindi में अर्थ जल्दी से कोई काम करना होता है, ये वर्ड वही प्रयोग होता है जहा शीघ्रता एक प्रमुख उदेश्य होता है, निचे कुछ नाउन दिए हुए है जिससे आप थोड़े आसानी से से इसको समझ जाओगे|

शीघ्रता करना – rush, expedite,

शीघ्र कार्रवाई करना fast, immediate,

अतिशीघ्रता करना –  spanking

शीघ्र निबटाना  – terminable,  hasten

झटपट करना  hie, hurry up,

जल्दी करना  – hasten, hurry,

जल्द – exigent, expeditious,

शीघ्र –  prompt,  expeditious,

ऊपर दिए हुए प्रयायवाची सब्दो से स्पस्ट हो जाता है की ये खाली शीघ्रता के भाव को व्यक्त करने वाला एक English वर्ड है |

Expedite उदाहरण

यहाँ एक उदाहरण है जिससे आपको समझने में थोड़ी आसानी होगी, मान लो एक लड़के की शादी है और उसके घर वालो को लड़की वालो ने एक दम से सुचना दी है| अब लड़के वालो के पास शादी की तैयारी के लिए  बहुत ही कम समय बचा है, तो वह Expedite या शीघ्र शीघ्र काम करेगा

Meaning of expedite Verdict

दोस्तों आशा करते है आपको Expedite Meaning मालूम चल गया होगा, हमने सही उदहारण और नाउन बताकर एक्स्पेदिते मीनिंग को स्पष्ट किया है, फिर भी अगर आपको कोई संदेह या फीडबैक हो तो हम लिख सकते है| आपके सुझाव हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है, धन्यवाद

You May Also Like