मेडिकल फील्ड में आप सेवा करने के साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आपको जीएनएम करना चाहिए। दोस्तों हॉस्पिटल का मुख्य भार GNM पर होता है, ये हॉस्पिटल को बिल्कुल सुचारू रूप से चलाने के लिए डॉक्टर के बाद दूसरा बड़ा नाम है,
आज हम इस पोस्ट में जीएनएम के बारे में बात करेंगे तथा जानेंगे जीएनएम का कोर्स कैसे किया जाता है कोर्स करने के बाद नौकरी कैसे पाएं की क्या सैलरी है तथा इसके स्कोप क्या है, चलिये सब कुछ जानते है, हिंदी में,
Contents
जीएनएम फुल फॉर्म (GNM full form)
जीएनएम की फुल फॉर्म जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी General Nursing & Midwifery (GNM) होता है तथा हिंदी में सामान्य नर्सिंग & प्रसूति विद्या कहते है। यह हॉस्पिटल में डॉक्टर के बाद सबसे अहम पद होता है,
जो हॉस्पिटल को संभालने का काम करता है। डॉक्टर हॉस्पिटल को सुचारू रूप से चलाने के लिए जीएनएम की जितनी भूमिका है उनी किसी और की नहीं होती है।
जीएनएम का कोर्स कैसे करें
अगर आप जीएनएम का कोर्स करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं करनी होती है, पहले तो खाली साइंस वर्ग वाले ही कर सकते थे लेकिन अब शिक्षा के व्यवसायीकरण के बाद यह कोर्स कोई भी वर्क कला और वाणिज्य वाले भी कर सकते है।
इस कोर्स को करने में कम से कम 4 साल लग जाते हैं 3 साल फर्स्ट ईयर सेकंड ईयर फाइनल में तथा लास्ट में सिक्स मंथ की मिडवाइफरी का होता है। नीचे कुछ पॉइंट्स है जिसके आधार पर आप किस को उसको समझ सकते हैं
- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं का कोर्स किसी भी वर्क में
- कम से कम 17 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष
- 10 + 2 में कम से कम 45% अंक होने चाहिए
जॉब स्कोप GNM Scope
जीएनएम जॉब स्कोप बहुत सारे हैं, हां यह बात जरूर है कि सरकारी विभाग में नियुक्ति बहुत कम मिलती है लेकिन संविदा और प्राइवेट में भी आप अच्छा कमा सकते हैं।
कोर्स को करने के बाद आप आसानी से किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करके कम से कम 10000 से ₹15000 रुपए प्रति महीना पा सकते हो। तथा गवर्नमेंट में भी हर साल लाखों की संख्या में जीएनएम की वैकेंसी आती है जिसमें AIMS, ESICS तथा RPSC की नियुक्तिया ली जाती है,
जी एन एम के कार्य (Work of GNM)
दोस्तों GNM के बहुत सारे कार्य है हॉस्पिटल में लगभग हर कार्य को सुचारु रुप से चलाने में अपना मुख्य भागीदारी देती है। यहां पर कुछ पॉइंट है जिसके आधार पर आप GNM के कार्य को समझ सकते हो जो निम्न है
- हॉस्पिटल मे इंजेक्शन लगाने का कार्य
- टीकाकरण करने का कार्य
- डॉक्टर को की सहायता जैसे कि ओटी सर्जरी आदि में
- नसबंदी कैंपों में डॉक्टर की सहायता करती है
- यह ANM को दिशा निर्देश भी देती है
- हॉस्पिटल की साफ सफाई की देखरेख कभी काम करती है
- गर्भवती महिलाओं की जांच आदि का काम भी करती है
जीएनएम कोर्स (GNM Syllabus)
जीएनएम का कोर्स बहुत ही लंबा चौड़ा होता है तो यह 4 साल में पूरा होता है। यहाँ मैंने कुछ points दिए है इसके आधार पर आप आसानी से चैनल को स्कूल समझ सकते हो
First Year | Second Year | Third Year |
|
|
|
Verdict
आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आप जीएनएम करना चाहते हो तो आप ये पोस्ट अच्छे से पढ़े अगर आपको और भी कुछ जानकारी चाहिए जो GNM से रिलेटेड हो तो आप हमें प्रश्न कर सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उपयुक्त और सटीक जवाब देने की पूर्ण कोशिश करेंगे