What is Castor oil in Hindi, Arandi oil Use अरंडी के तेल के फायदे

दोस्तों आज हम castor oil in Hindi पे एक पोस्ट आपके सामने रख रहे है, उपयोग के हिसाब से Castor oil या Arandi oil एक बहुत पुराना ओषधिय तेल है, ये दुसरे तेलों से ज्यादा गाडा और चिपचिपा होता है,

ज्यादातर Castor oil को सर पे लगाने में काम मे नहीं लेते, परन्तु अगर आप इसके ओषधिय गुणों की बात करेंगे तो आपको लगेगा वास्तव में ये की Cinnamon तरहा बहुत फायदे वाला तेल है.

What is castor oil in Hindi

वेसे तो Castor oil के बहुत फायदे है परन्तु खाश कर ये डैंडरफ (dandruff) और बालो को झड़ने से रोकने तथा नए बालो को उगने में काफी मदद करता है, अगर आपके बाल झड रहे है, तो आप महगे इलाजो के बजाय आप एक बार कैस्टर ऑइल का प्रयोग कर सकते है.

हम सब जानते है की आज के दोर में रुसी की बड़ी समस्या रहती है, और ओरते बहुत सा पैसा बालो पर खर्च कर देती है, अगर वही फायदा अगर सस्ते दामो में मिले तो क्या कहना.

अगर आप दो से तीन महीनो तका लगातार Arandi oil अपने बालो पर लगाते हो तो आप अपने बालो में जादुई फर्क देखोगे, वो बहुत घने चमकदार और काले हो जायेंगे, चले आगे पड़ते है और castor in Hindi में पूरा जानते है.

Castor seed oil Average composition

Acid name Average
Ricinoleic acid 85–95
Oleic acid 2–6
Linoleic acid 1–5
Stearic acid 0.5–1
Palmitic acid 0.5–1
α-Linolenic acid 0.5–1
Dihydroxystearic acid 0.3–0.5
Others 0.2– 0.5

 What is Castor oil in hindi

Castor oil meaning in Hindi

Castor oil एक तेल है जो अरंडी नमक पोधे के बीजो से निकालता है, इसे हिंदी में रेंड़ी का तेल भी कहते है ये भारत में बहुतायत में पाया जाता है, इसको इंग्लिश में castor oil कहते हे और हिंदी में arandi ka tel या arandi oil कहते हे, ये दुसरे तेलों की अपेक्षा ज्यादा गाडा होता है, और इसकी खुसबू थोड़ी ख़राब होती है,

वैसे तो इसे अरंडी का तेल ही कहा जाता है लेकिन भारत बहुत बड़ा है, हर 200 किलोमीटर में बोली कुछ चेंज हो जाती है, इसलिए लोकल भाषा में इसे कुछ अलग नामो से भी पुकारा जाता है इसलिए आप लोकल भाषा में क्या कहते है इसका भी ध्यान में रखे।

Arandi oil

अरंडी का तेल केसे लगाये 

How to use caster oil? हम सभी जानते है Castor oil काफी गाड़ा तेल होता है, अगर हम हाथो पर ले तो वो ग्रीस जेसा चिपक जाता है, परन्तु अगर हम इसे सही तरीके से लगाये तो लगाने में बहुत आसानी हो जाती है।

  • इसको लगाने का सबसे बेस्ट तरीका ये है की लगाने से पहने थोडा इसे गर्म कर दे, जिससे वो आसानी से हाथो और बालो पर फेल जाये।
  • आप इसे रुई से भी लगा सकते है, पहले रुई से धीरे धीरे लगाये बाद में हाथो से अच्छी तरह से मालिश करके बालो की जड़ो तक पहुचाये।
  • रात में लगाने के बाद तकिये पर एक अलग तोलिया रखे क्योंकि इससे बिस्तर ख़राब हो जाते है।

12 कैस्टर ऑइल के फायदे Castor oil benefits in Hindi

अरंडी का तेल (Castor oil) एक विशेष प्रकार का तेल होता है जो अरंड के बीजों से प्राप्त किया जाता है। यह तेल विभिन्न उपयोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि विभिन्न रोगों के इलाज में, सौंदर्य उत्पादों में और इसका उपयोग इन्डस्ट्रियल उत्पादों में भी किया जाता है।

यह तेल प्राकृतिक उपचारों में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा, अरंड के तेल का उपयोग स्किन केयर उत्पादों में बालों की देखभाल में, उच्च रक्तचाप को कम करने में, त्वचा के दाग और मुहांसों को दूर करने में आदि भी किया जाता है।

वैसे तो कास्टर आयल के बहुत सारे फायदे है लेकिन कुछ health के मुख्य है जिनके रूप में ए ज्यादा काम में लिया जाता है उन पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए हम निचे कुछ पॉइंट्स के हिसाब से उनका वर्णन कर रहे है, जो निम्न है :

1. आयु निशान age spot –

कास्टर आयल से आयु निशान को मिटाने में अच्छी मदद मिलती है, इसको आप age spot पे रोजाना लगाये और थोडा मालिश कर दे, आपको काफी फायदा होगा.

2. बालो में  

वेसे हम जानते हे की Arandi oil को हम देनिक जीवन में सर पर लगाने के काम में नहीं लेते है, क्योंकि ये बहुत ही गाड़ा और चिपचिपा और इसकी खुसबू भी कोई खास नहीं होती है, इसलिए लोग इसे सर पे कम ही लगाते है, परन्तु परन्तु एक beauty Tips ये है की अगर आपके बाल झड रहे है,

तो आप इसको काम में ले सकते है, ये बालो को वापिस उगने में मदद करता है और झड़ने से भी रोकता है इसलिए आप Desi Beauty Tips के रूप में भी काम में ले सकते है।

  • अगर आपके बाल झड रहे है तो आप इसको काम में ले सकते है,
  • ये बालो को वापिस उगने में मदद करता है और झड़ने Hair fall से भी रोकता है.

3. बाल कंडीशनिंग

इसमें पाए जाने वाला वसा अम्ल बालो की कंडीशनिंग करने बड़ा उपयोगी होता है, इसलिए आप Castor oil को बालो की कंडीशनिंग में भी काम में ले सकते है.

4. फटे नाखूनों के लिए अच्छा –

अगर आपको नाख़ून फटने की प्रॉब्लम है तो आप कास्टर आयल को काम में ले सकते है,

  • आप हाथ और पेरो के नाखुनो पर लगाये, फटे नाखुनो में फायदा मिलेगा.

5. साफ़ त्वचा

ये त्वचा की मृत कोशकाओ और शरीर में चार्मिंग लाने में भी हेल्प करता है,

  • नहाने से पहले अरंडी के तेल को पुरे सरीर पर लगा दे,
  • फिर कम से कम १५ मिनट तक रुके
  • और बाद में गुनगुने पानी से नहा ले.

6. फटी एडियो

सर्दियों में एडिया फटना एक आम बात है, आप एडियो के फटन में भी इसको काम में ले सकते है,

  • अरंडी का तेल गाड़ा चिपचिपा होता है,
  • जिससे त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में भी काम आता है,
  • पहले एडियो को गर्म पानी से धोकर इसपे अच्छी तरह से लगा दे.
  • ध्यान रहे लगाने के बाद उसपे धुल आदि न लगने दे.

7. त्वचा के तिलों को हटाने में

अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा तिल है और आप इन्हें हटाना चाहते हो तो आप Castor oil का उपयोग कर सकते हो,

  • अरंडी के तेल में बैंकिंग सोडा मिलकर रोजन तिलों पैर लगाये जब तक वो पूरी तरह से हट नहीं जाये.

8. खिंचाव के निशान का इलाज

अगर आपकी बॉडी पर खिंचाव के निशान है तो आप arandi ka tel या कास्टर आयल का उपयोग कर सकते है,

  • आप रोजाना खिंचाव वाले निशान पर कास्टर आयल की मालिश करे,
  • आपको कुछ ही दिनों में फायदा होगा,

9. दो मुंहे बालों को हटाए (Remove split ends)

दो मुहे बालो की समस्या भी कोई नई बात नहीं है, आज कल आप देख सकते हो, शेम्पू हो या साबुन सब में केमिकल आते है, इनका इफ़ेक्ट बेचारे बालो पर पड़ता है,

  • दो मुंहे बालों के उपचार में Castor oil  का बड़ा अच्छा प्रभाव होता है,
  • अगर आप इसकी समस्या से ग्रसित हे तो आप रोज सोते समय लगाये,
  • कुछ ही दिनों में रेसल्ट मिलने लगेगा.

10. सनबर्न से बचाए (Treating sunburn)

भारत में गर्मी हो या चाहे शर्दी हो दोनों जोरो से पड़ती हे, जून जुलाई के महीनो में मजदुर लोग जो बहर धुप में काम करते है, उसको सन बर्न हो जाता है, हम सब जानते है क्रीम जो बाजारों में मिलते है काफी महंगे आते है, और हर आम आदमी खरीद नहीं सकता, परन्तु आप Castor oil से काम चला सकते है,

  • नारियल का तेल और Arandi oil को बराबर मात्र में मिलाकर बालो में लगाने से अच्छा फायदा मिलता है.

11. शिकन मुक्त त्वचा

अगर आपको शिकन की समस्या है तो आप कास्टर आयल को काम ले सकते है, रोजाना शिकन वाले स्थान पर लगाये आपको फायदा जरुर मिलेगा.

12. मॉइस्चराइज़र

अरंडी के तेल को आप मॉइस्चराइज़र के रूप में भी काम में ले सकते हो. परन्तु इसमें खुसबू नहीं होती हे, इसलिए लोग इसे कम ही काम में लेते है.

  • सुना गया हे की ये मस्तिस्क विकारों में भी थोडा बहुत फायदा पहुचाता है, इससे जोड़ो के दर्द में भी फायदा होता है,
  • इसमें पाया जाने वाला अनडीसाईंलेनिक एसिड हमारी स्किन में जमे हुए जिवाणुओ को मारने भी मदद करता है.
  • अगर इसके गुणों की बात से दाम की बात करे तो ये बहुत सस्ता पड़ता है,

अरंडी का तेल जहरीला क्यों नहीं होता है?

अरंड का तेल जहरीला नहीं होता है क्योंकि इसमें जहरीले पदार्थ नहीं होते हैं। इसके बजाय, अरंड के तेल में जैविक और अस्थायी तत्व होते हैं जो इसे जहरीला नहीं बनाते हैं।

अरंड के तेल में रिसिनोलेक एसिड नामक एक प्रकार का विशिष्ट एसिड होता है जो अनुजीव जैविक घटकों का एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है। इससे इस तेल में बड़ी मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और अन्य उपयोगी तत्व होते हैं। इसलिए, अरंड के तेल को जहरीला नहीं माना जाता है।

अरंडी का तेल पेट साफ करने में कितना समय लगता है?

अरंडी के तेल को पेट साफ करने के लिए एक निश्चित समय सीमा नहीं होती है। इसका प्रभाव आपकी पेट की स्थिति पर निर्भर करता है। अधिकतर मामलों में, अरंडी के तेल का उपयोग पेट साफ करने के लिए एक घंटे से लेकर तीन घंटे तक के बीच का समय लग सकता है। यह भी निर्भर करता है कि आपने कितना तेल लिया है और आपका पेट कितना भारी है। इसलिए, आपको इसे उपयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए।

क्या आप अरंडी के पौधों को छू सकते हैं?

नहीं, आपको अरंडी के पौधों को छूने से बचना चाहिए क्योंकि इसके पत्ते, बीज और तने में मौजूद तेल को स्किन और मुख्य रूप से मुंह से उठाने से आपको जहरीला होने का खतरा होता है। अरंडी के पौधे को छूने से पहले, आपको ध्यान देना चाहिए कि अपने हाथों को अच्छी तरह साबुन और पानी से धो लें और आपको अरंडी के तेल से सीधे संपर्क से बचना चाहिए।

Verdict

भाइयो ये थे Castor oil के कुछ अनोखे फायदे, सायद आप ये जानते नहीं थे की एक ऐसा भी तेल है जो बहुत कम काम में लिया जाता है परन्तु उसके इतने अछे फायदे है,

अगर आपको भी कोई अरंडी के तेल के बारे में जिवानोपयोगी बातो का ध्यान हो तो हमे जरुर बताए, आशा करते हे ये castor oil in Hindi का लेख आपको जरुर पसंद आएगा, कमेंट करे शेयर करे और अपने दोस्तों को व्हात्सप्प करे.

You May Also Like

4 Comments

Comments are closed.