ICICI full form in Hindi जानिये आई.सी.आई.सी.आई. हिंदी में

भारत में बांको की कोई कमी नहीं है, भारत की सबसे बड़ी बैंक SBI है जो भारत सरकार की है लेकिन ICICI भी काफी पोपुलर है, ICICI full form Industrial Credit and Investment Corporation of India है इसको icici full form in hindi इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया होता है. जानते है इससे जुड़े और भी कई रोचक बातो अगले पेरेग्राफ में|

icici full form

ICICI full form in Hindi

स्पस्ट है Industrial Credit and Investment Corporation of India जो full form of icici bank है, जानते है इस बैंक s जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बाते |

आज हम जानते है icici bank के बारे में-

1. आईसीआईसीआई बैंक वित्तीय सेवा संस्थान है। पहले इसका नाम (भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम) ‘इंडस्ट्रियल क्रेडिट ऐण्ड इन्वेस्टमेन्ट कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया’  है।

2. ये निजी क्षेत्र में सबसे बड़ा बैंक है| इस बैंक की भारत मे 2883 शाखाएँ और 10021 एटीएम है। यह 19 अन्य देशों में भी मौजूद है।

3.इसकी स्थापना सन 1994 में हुई थी। इसका हेड ऑफिस मुम्बई महाराष्ट्र में है। इसके चैयरमेन M K शर्मा और MD & CEO चंदा कोचर है।

4.आईसीआईसीआई बैंक अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ए.डी.आर.) न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (एन.वाय.एस.ई.) में सूचीबद्ध हैं।

5. icici bank रिटेल और कॉर्पोरेट ग्राहकों को अनेक प्रकार के सेवा चैनलों, निवेश बैंकिंग, साधारण और जीवन बीमा और असेट संबंधी अन्य सेवाएं देता है।

6. 31 मार्च 2017 तक के आंकड़ों के अनुसार इसकी सम्पति 110 बिलियन us डॉलर थी। और इसमें 84096 से भी ज्यादा कर्मचारी काम करते थे । अब इनकी संख्या में और भी इजाफा हुआ है।

7.आईसीआईसीआई बैंक ने 10 फ़रवरी 2015 को मोबाइल फोन पर भारत का पहला डिजिटल बैंक ‘पॉकेट्स’ का आरंभ किया। इस ई-वालेट की साहयता से उपयोगकर्ता किसी भी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, फेसबुक व ट्विटर के अपने मित्रों और बैंक खातों से या उनके खातों मे तत्काल पैसा भेज सकते हैं या मंगाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं। इससे मूवी टिकट रिचार्ज मोबाइल का भी भुगतान कर सकता है।

8. money to india-
www.money2india.com जो की ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ट्रैकिंग सेवा है अनिवासी भारतीयों को दी जाती है। जो 9 देशो के बीच कही भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। ये भारत के लिए ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का सबसे अच्छा तरीका है। जो कि icici bank ने शुरू किया था जो 9 देशों ( USA, canada, singapore, UK, australia, sweden, switzerland, hongkong, UAE ) में कही भी मनी ट्रांसफर कर सकते है।

9. icici bank बीमा के क्षेत्र में बी बहुत अच्छा बिज़नेस कर रही है। इस क्षेत्र में बैंक जीवन बीमा, हेल्थ insurance, retirement plans, future plans और बहुत सारे उपयोगी प्लान्स है। तथा बहुत कम प्रीमियम में life insurance देता है।

भारत में नंबर 1 बैंक कौन है?

भारत में विभिन्न मापदंडों के आधार पर नंबर 1 बैंक का चयन करना मुश्किल है। लेकिन सबसे बड़े बैंकों की सूची में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अधिकारिक रूप से सबसे बड़ा बैंक है।

Verdict

इस प्रकार icici एक उभरता हुआ निजी बैंक है जो देश और विदेश में बड़ी तेजी से अपनी पहचान बना रहा है और बहुत अच्छा बिज़नेस कर रहा है। अगर इस पोस्ट के उपलक्ष में आपको कुछ बाते  हो तो आप टी के जरिये रख सकते है|

You May Also Like