What Is Impressum Facebook Page फेसबुक impressum इन हिंदी

आज हम इस आर्टिकल में impressum क्या है और हाउ तो ऐड इम्प्रेस्सुम इन Facebook पेज, impressum meaning in Hindi के बारे में कम्पलीट इनफार्मेशन आप हम अपने आर्टिकल में शेयर करने वाले है, हम जानते है कि Facebook इम्प्रेस्सुम के बारे में सभी लोग जानना चाहते है,

मेने देखा है की impressum फेसबुक पेज के बारे में इंग्लिश लैंग्वेज में तो बहुत सारे आर्टिकल पड़े है, परन्तु हिंदी में एक भी पोस्ट नहीं दिखा, तभी हमने सोचा आज एक अच्छा सा पोस्ट फेसबुक इम्प्रेस्सुम पे कर देते है.

वेसे आप सब जानते हो की फेसबुक एक बहुत बड़ी साईट है, इसके हर फीचर को लोग अच्छी तरह से जानना चाहते है, क्युकी फेसबुक एक बड़ी सोशल Websites है और सभी इसको काम में लेते है,

जबसे फेसबुक ने अपने पेज वाले आप्शन में impressum नाम का आप्शन ऐड किया तब से ये कीवर्ड काफी पोपुलर हो गया है, वेसे ये  एक लेटिन वर्ड है और इसको लीगल इनफार्मेशन को देने के लिए काम में लिया जाता हे. इस पैर एक लेख पर और ऐसा ही एक wikipedia पे भी है,

   Impressum Facebook Page

What is Facebook Impressum?

वेसे यह एक इंग्लिश फ्रेज हे जो लैटिन भाषा से लिया गया है, ये ज्यादातर जर्मन कन्ट्रीज में काम में लिया जाता है. अगर आप इसको इंग्लिश में समझना चाहो तो

  • “Site Legal Info”
  • “Legal notice”
  • “Legal disclosure”

से व्यक्त कर सकते है. किसी साईट या ऑनलाइन वेबसाइट और वेब पेज का लीगल इनफार्मेशन के रूप में आप impressum को व्यक्त कर सकते है.

इसी प्रकार  Impressum means in hindi को आप सक्षिप्त में कोई वेब पेज की इनफार्मेशन के रूप में व्यक्त कर सकते है.

इम्प्रेसुम (Impressum) एक वेबसाइट, ब्लॉग, या सोशल मीडिया पेज पर एक निर्दिष्ट अधिकारिक दस्तावेज होता है। यह अधिकारिक दस्तावेज साइट या पेज के मालिकों और संचालकों की विवरण और संपर्क जानकारी को दर्शाता है। इसे अधिकारिक जानकारी, विनियमन सूचना, या वेबसाइट दिशानिर्देशिका भी कहा जाता है।

इम्प्रेसुम में निम्नलिखित जानकारी होती है:

  • साइट, ब्लॉग, या पेज के मालिक का नाम और पता।
  • संपर्क जानकारी, जैसे ईमेल पता और फोन नंबर।
  • अधिकारिक जुर्माने की सूचना, जैसे कॉपीराइट या ट्रेडमार्क सूचना।
  • वेबसाइट विनियमन के बारे में जानकारी, जैसे निजता नीति और डाटा सुरक्षा नीति।

इम्प्रेसुम वेबसाइट पर सामग्री के स्थानांतरण, अधिकृतता और विनियमन से संबंधित बहुत सी कानूनी जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी होता है। यह लोगों के लिए भी फायदेमंद होता है जो साइट पर सामग्री का उपयोग करना चाहते हैं और सं

फेसबुक impressum इन हिंदी

How to add Impressum Facebook Page, अपने फेसबुक पेज में केसे ऐड करे?

अगर आप फेसबुक उसे करते हो जाहिर सी बात है आप फेसबुक का पोपुलर पार्ट पेज को भी काम में लेते होंगे, पेज पे हम कुछ भी शेयर कर सकते है और अपने फेन्स बना सकते है,

हम पेज अपना प्रोफाइल, बिज़नस, मनोरंजन, कोम्पुनिटी और भी दुसरे टॉपिक पे बनाते है, परन्तु फेसबुक पेज की रियल इनफार्मेशन उसके इम्प्रेस्सुम से मिलती है, इसलिए आप भी अपना सही पेज इम्प्रेस्सुम डाले. इससे यूजर को आपके पेज के बारे में और आपकी सर्विसेज के बारे सही पता चलेगा.

मै आपको एक उदारहण देता हु, जिसके आधार से आप भी अपने फेसबुक पेज का इम्प्रेस्सुम डाल सकते है, जेसे हम अपने ब्लॉग का ऑफिसियल पेज का impressum आपको बता रहे है, आशा है आप भी आईडिया लगा सकते है.

फेसबुक पेज जो हमारी साईट www.hindigagan.com का ऑफिसियल पेज है, यहाँ आप हमारी साईट के लेटेस्ट अपडेट पा सकते है.

मैं फेसबुक पर इम्प्रेसम कैसे प्राप्त करूं?

फेसबुक पर इम्प्रेसम (Impressum) को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें।
  2. अपनी पेज (Page) को खोलें जिसके लिए आप इम्प्रेसम जानना चाहते हैं।
  3. अब पेज के शीर्षक के बगल में “More” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. उसके बाद “Edit Page Info” विकल्प पर क्लिक करें।
  5. अब, “Impressum” विकल्प में जाएँ और अपनी जानकारी दर्ज करें।
  6. सभी आवश्यक जानकारी के बाद, “Save Changes” पर क्लिक करें।

इससे आप अपनी फेसबुक पेज पर इम्प्रेसम की जानकारी जोड़ सकते हैं। कृपया ध्यान दें कि इम्प्रेसम में जानकारी केवल आधिकारिक होनी चाहिए और उसमें निम्नलिखित शामिल होना चाहिए:

  • वेबसाइट और संपर्क जानकारी का पता
  • वेबसाइट या पेज के मालिक का नाम और पता
  • संपर्क जानकारी जैसे ईमेल और फोन नंबर
  • कॉपीराइट जानकारी, यदि आवश्यक हो
  • डाटा सुरक्षा नीति और निजता नीति, यदि आवश्यक हो

Facebook Impressum Generator websites

कहते है आवस्यकता अविष्कार की जानने है, उसी तरह इन्टरनेट पर भी कोई चीज चाहिए वो हाजिर हो जाती है, अगर आपको इम्प्रेस्सुम सही लिखना नहीं आता तो आप impressum जनरेटर वाली साइट्स भी काम में ले सकते हो,

ये ऑनलाइन टूल्स वास्तव में बहुत हेल्पफुल है आप इसने भी अजमा सकते हो, परन्तु आपको ये भी कह दू की ये हिंदी लैंग्वेज में नहीं करते, ये खाली इंग्लिश और जर्मन भाषा में ही generate करते है.

वैसे जनरेटर वाला तरीका सही नहीं होता है, आप हमेशा अपने बिज़नस के हिसाब से खुद का सही से इम्प्रेस्सुम बनाये जिसमे आपके व्यवसाय की प्रमुख बातो को ऐड किया जाए, फिर कोई भी आपके पेज को विजिट करे तो उसको पड़ते ही आपकी पूरी सर्विस के बारे में मालुम चल जाए।

अंतिम कुछ पक्तिया impressum पर 

दोस्तों आशा करता हु आपको ये How to आर्टिकल अच्छा लगेगा और हेल्पफुल रहेगा, वेसे इम्प्रेस्सुम का मीन्स जानना बड़ी बात नहीं है, आप how to add it और दुसरे  impressum examples से आसानी से पता कर सकते है, हमने आर्टिकल में impressum sample या उदाहरन भी दिए है,

वेसे सही मायने में ये एक किसी प्रोडक्ट का डेमो या परिचय है जिससे कोई भी व्यक्ति आशानी से पता लगा सकता है की ये किसके बारे में है.

अगर आपके कोई सुझाव जो इस आर्टिकल को improve करने में मद्दद कर सकता है तो कृपया करके हमें सुझाव करे.

You May Also Like