दोस्तों आज हम अपने इस पोस्ट में jcb full form जो Joseph Cyril Bamford है उसके बारे में बात करने वाला है, साथ में ये इससे जुडी और भी बड़ी बाते जो आप शायद आप नहीं जानते होन्गे उन पर भी प्रकाश डालेंगे. दोस्तों full form of jcb जानने के बाद ये जान ले की jcb कंपनी की स्थापना में Joseph Cyril Bamford ने की थी जिसके कारण इसका नाम जे सी बी पड़ा था.
JCB विश्व की सबसे बड़ी मे से एक heavy equipment manufacturing company है जिसका मुख्यालय Staffordshire, United Kingdom में है. ये कम्पनी 300 किस्म के heavy equipment का निर्माण करती है जो पुरे विस्व निर्माण में काम में लिए जाते है.
JCB Full Form in Hindi
वेसे दोस्तों jcb full form is Joseph Cyril Bamford है जो क्लियर है, आपको बता दे की ये अभी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी heavy equipment manufacturing company है, इसमें देश विदेश के लगभग 11000+ लोग काम करते है. अकेले एशिया महाद्वीप में इसकी 22 बड़ी फेक्ट्रिया लगी हुए है.
भारत में इसे Escorts JCB Limited नाम से भी जाना जाता है जिसे बदल कर JCB रख दिया है.भारत निर्माण में इस मशीन का बड़ा योगदान रहा है, आज भारत के हर गाव में ये मशीन मिल जाती है. क्योकि इसका उपयोग हर निर्माण कार्य में होता है.
Company | Private |
Founded | 1945 |
Revenue | £2.75 billion+ |
employees | 11,000+ |
Industry | Heavy equipment |
Headquarters | Rocester, Staffordshire, England |
Parent | Transmissions and Engineering Services Netherlands |
JCB | Joseph Cyril Bamford |
अन्य अविष्कार
दोस्तों वैसे तो आप इसे कचरा और धुल मिटटी हटाने वाली मशीन तक ही सिमित मानते हो, लेकिन आज ये कम्पनी बहुत आगे निकल चुकी है इस कम्पनी के बहुत सारे डिविजन है ये एग्री कल्चर की बड़ी मशीनों के साथ और भी ब्रांड पेश कर रही है है जिस्न्मे मुख्या निम्न है :-
- Tractors
- Excavators
- JCB Phones
- JCB Vibromax
- JCB Dieselmax
- Military vehicles
- Wheeled loaders
- JCB Insurance Services Ltd
Verdict on full form of JCB
दोस्तोआशा करते है आपको ये jcb full form वाला पोस्ट पसंद आया होगा, हमने इस पोस्ट में full form of jcb के साथ हमने इससे जुडी रोचक बाते भी शामिल की है जो इस पोस्ट को थोडा रोचक बना देता है,
अगर आपको jcb machine full form के बारे में पूछना हो तो हमे कमेंट्स से जरुर पूछे. मिलते है अपने अगले पोस्ट में जो एक और रोचक और अपने जीवन में काम आने वाली वास्तु से सम्बन्धित होगा.
Comments are closed.