Know Who visited viewed my Facebook Profile in Hindi जाने फेसबुक प्रोफाइल किसने देखी

फेसबुक एक बहुत बड़ी सोशल साइट है. सो इसके टिप्स एंड ट्रिक्स भी काफी पॉपुलर है, अगर आप भी फेसबुक के दीवाने हो तो आप भी इसके टिप्स एंड ट्रिक्स को जानना जरूर चाहोगे।

आज हम इसका एक पॉपुलर ट्रिक ”how to know who visited my Facebook profile” मतलब कैसे जाने की मेरी फेसबुक प्रोफाइल किसने देखी है या किसने विजिट की है

काफी दिनों से हमारे फ्रेंड्स ने कहा कि हाउ टू क्नोव हु व्यू माय फेसबुक प्रोफाइल या हु विजिटेड माय फेसबुक प्रोफाइल का कोई वर्किंग ट्रिक शेयर करे।

तो हमने इसके ऊपर छानबीन करि और कई ट्रिक्स मेसे ये सबसे सही वाला तरीका पाया, होप ये आपको भी पसंद आयेगा। You can try many Proxy servers it will help you sure.

How to Increase Breast Size in Hindi

 हाउ टू क्नोव हु व्यू माय फेसबुक प्रोफाइल

वेसे तो इन्टरनेट पे हर साइट्स या हर वर्क का कोई न कोई ट्रिक मिल ही जाता है परन्तु समस्या ये है की की ज्यादातर ट्रिक्स आउट डेटेड है। वर्किंग ट्रिक्स बहुत काम ही मिलते है।

हम अपनी साइट पे केवल वर्किंग ट्रिक्स को ही शेयर करते है जिससे क्या होता है की लोगो को हमारे ब्लॉग पे भरोशा हो जाये की भाई ये साइट सही है और इसके पोस्ट को हम फोलो कर सकते है। इसके बारे मई ऑफिसियल facebook help पेज पे भी काफी चर्चा हो राखी है.

How I can see who views my Facebook profile में कैसे जानू  की मेरा प्रोफाइल किसने विजिट किया

मेरे काफी फ्रेंड्स ने मुझे क्वेश्चन किया की इस पॉसिबल तो क्नोव हु व्यू माय प्रोफाइल या हाउ ई कैन सी हु व्यू माय फेसबुक प्रोफाइल? मै उनको कहना चाहता हु की नोरमली ये संभव नहीं है, क्योंकि आप जानते हो की फेसबुक बहुत कड़ी सुरक्षा देता है और वो प्राइवेसी पे ज्यादा फोकस करता है।

परन्तु इतनी बढ़िया प्राइवेसी देने के बावजूत भी इसमें कुछ बग्स है, ये भी एक छोटा सा बग है, जब भी हम किसी के प्रोफाइल को विजिटेड करते है,

तो सामने वाले के प्रोफाइल की बैकग्राउंड कोड मे एक स्पेशल कोड बन जाता है, या ऐसा कह दो की सामने वाला अपने ID नंबर को कैच कर लेते है, बस हम उस ID नंबर का पता लगाना होता है और उससे कोई भी फ्रेंड ट्रैक होता है।

Know Who visited viewed my Facebook profile

हाउ तो ट्रैक हु विजिट माय फेसबुक ट्रिक हम बहुत तरीको से देख सकते है, आपको इसकी एप्प्स, गूगल क्रोम एक्सटेंशन्स भी मिल जाएगी। परन्तु हम एक सिंपल तरीका आपको बता रहे है जिससे ये बहुटी आसानी से और फ़ास्ट होता है। चलो फ्रेंड्स अब बहुत बाटे हुए अभी ट्रिक पे चलते है –

  1. सबसे पहले अपने फेसबुक टाइमलाइन पे जाये।
  2. अपने कंप्यूटर के माउस  करे और व्यू पेज सोर्स पे क्लिक करे।
  3. इसके बाद आप Control + F दबाकर  “InitialChatFriendList”  सर्च करे।
  4. इसके बाद “InitialChatFriendList” के पास आपको कोडस दिखेंगे।
  5. Know Who visited viewed my Facebook Profile
  6. कोई भी एक कोड उठाओ और  फेसबुक URL  के साथ डॉक सर्च करे
  7. जैसे  https://www.facebook.com/””कोड्स यहाँ डाले ”
  8. ऐसा करते ही आप उस प्रोफाइल ईद वाले बन्दे की प्रोफाइल पे चले जायेंगे।
  9. ये बाँदा वही है जो अभी अभी आपके प्रोफाइल पे विजिट किया ही।
  10. कुछ पक्तिया हु व्यू माय फेसबुक प्रोफाइल के ट्रिक पे।

Security

दोस्तों आपके बता दे इन्टरनेट पर बहुत साड़ी वेबसाइट है जो हैक या ऐसे ट्रिक शेयर करके आपको पासवर्ड मांगती है, लेकिन आपको बता दे की इस प्रकार की वेबसाइट का भरोसा ना करे वो आपका फेसबुक हैक कर लेंगे, कही भी अपना पासवर्ड न डाले।

हमने जो मेथड बताया है वो फेसबुक का ग्लिच है ना की कोई वालिद मेथड इसमें आपको कुछ डालना नहीं पड़ता जस्ट छोटा सा टुटोरिअल है उसको फॉलो करना होगा।

आपकी प्रोफाइल चोरी चोरी कौन देखता है?

आपकी प्रोफ़ाइल को देखने के लिए अन्य उपयोगकर्ता आपको फॉलो करने की जरूरत होती है या आपके अनुरोध पर आपके पोस्ट को देख सकते हैं। यदि आपकी प्रोफ़ाइल चोरी होती है, तो आपको अपने पासवर्ड को बदलने और अपनी खाते की सुरक्षा को बढ़ाने की सलाह दी जाती है। आप अपनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म की सुरक्षा और गोपनीयता सेटिंग्स की जांच भी कर सकते हैं जिससे आपकी जानकारी सुरक्षित रहेगी।

ध्यान देने वाली बात है कि किसी अन्य उपयोगकर्ता द्वारा आपकी प्रोफ़ाइल देखना अवैध हो सकता है, और इसकी जाँच के लिए आप अपनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के संबंधित नियमों और समझौतों को देख सकते हैं।

व्हाट्स ट्रैकर एक ऐप है जो दावा करता है कि यह आपके WhatsApp खाते पर गतिविधि को ट्रैक करता है, जैसे कि आपकी प्रोफ़ाइल या स्टेटस किसने देखा है, कौन संदेश भेजा है, और किससे आप ज्यादा अंतर्क्रिया रहे। हालांकि, यह जान लेना महत्वपूर्ण है कि WhatsApp आधिकारिक रूप से उन उपयोगकर्ताओं को कोई सुविधा प्रदान नहीं करता है

जो अपनी प्रोफ़ाइल या संदेशों को देखने वाले उपयोगकर्ताओं को ट्रैक करने की अनुमति देता है। इस प्रकार की किसी भी ऐप या सेवा का दावा करना संभवतः भरोसेमंद नहीं होगा और आपके WhatsApp खाते की सुरक्षा को खतरे में डाल सकता है। हमेशा WhatsApp द्वारा प्रदान की गई आधिकारिक और सत्यापित ऐप और सुविधाओं का उपयोग करना सलाह दिया जाता है।

Verdict

मित्रो में आशा करता हु आपको ये ट्रिक अच्छा लगा होगा, आज के दिन जब मेने ये ट्रिक शेयर किया तब ये अच्छी तरह से काम कर रहा था, आमने आजम कर देखा है।

अगर भविस्य में अगर ये काम नहीं करे तो कृपया करके हमने इसकी सुचना कमेंट या मेल सेंड करके करे, हम इसके आभारी रहेंगे, अगर आपको ये how to ट्रिक पसंद आया हो तो प्लीज अपने फ्रेंड्स के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप्प पे शेयर करे।

You May Also Like