बैंकिंग हर देश की एक ऐसी वित्तीय व्यवस्था है, जो देश को सुचारू रूप से चलाने में बेहद उपयोगी होती है, आज हम उसी की एक योजना जो Know your customer (KYC) की बात करने वाले है, जेसा की अपने बताया है की kyc full form is Know your customer है, हिंदी में इसे अपने ग्राहक को जानो से व्यक्त कर सकते है |
KYC एक Identification योजना है, जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू की गयी थी | इससे वह अपने ग्राहकों की पुष्टि कर सकती है | इस योजना की बदोलत आज पुरे विश्व में बैंकिंग की धोखाधड़ी का पता लगाना आसान हुआ है, और अब वित्तीय धोखाधड़ी के मामले भी कम हुए है |
kyc full form
Know your customer जो kyc full form है, हिंदी में kyc means अपने ग्राहक को जानो भी कहते है | वेसे तो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरू की गयी हर योजना ग्राहकों के लिए बहुत ही फायदे मंद होती है, परन्तु इस योजना के तहत भारतीय रिजर्व बैंक अपने ग्राहकों की पुष्टि करती है, जिससे किसी ग्राहक के साथ अगर धोखाधड़ी होती है, तो धोखाधडी करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा सकता है. इससे आतंकवादी गतिविधियों को कम करने में भी काफी असानी हुयी है |
अभी अगर नया अकाउंट खोला जाता है तो अभी kyc के तहत एक फॉर्म में निम्न डिटेल देनी होती है |
1. Applicant Name
2. Applicant Father Name
3. Identity Card
4. Address Proof
5. PAN Card
6. Stamp Size Photograph
kyc means पर अंतिम पक्तिया
वेसे दोस्तों full form of kyc या kyc full form तो एक सिंम्पल लाइन थी, जो हमने लेख के सुरुआत में बता दी थी, परन्तु पोस्ट को थोडा उपयोगी बनाने के लिए हमने कुछ अन्य बाते भी शामिल की है, अगर आपको kyc meaning in hindi में कुछ और जनन हो तो हमें जरुर बताये, आशा करते है आपको ये kyc documents meaning वाला पोस्ट पसंद आएगा,
Comments are closed.