PWD full form and Means पि डब्लू डी

दोस्तों आपने PWD का नाम तो सुना ही होगा, ये वो सरकारी विभाग होता है, जो पब्लिक पोर्पेर्टी जेसे रोड, हॉस्पिटल, बिल्डिंग की मरम्मत के काम करती है | Public Works Department PWD full form (PWD) से ही स्पस्ट है की ये एक पब्लिक डिपार्टमेंट है जो सरकारी बिल्डिंग के रखरखाव का काम करती है |

दोस्तों पि डब्लू डी डिपार्टमेंट बहुत बड़ा होता है इसमें बहुत से कार्य सामिल है | गावो में और सहरी क्षेत्र दोनों में ये पानी की व्यवस्था भी करती है | साथ में अगर कही पानी का पाइप फट जाये या लीक हो जाये तो इसकी मरम्मत का काम भी ये ही करती है |

PWD means

PWD full form

जेसा की स्पस्ट है की PWD full form is Public Works Department हिंदी में में PWD full form लोक निर्माण विभाग से व्यक्त कर सकते ह, PWD Means से ही स्पस्ट है की ये सार्वजनिक सरकारी बिल्डिंग और सडको का ध्यान रखती है |

आप भी अगर कही लगे की कही सार्वजानिक प्रॉपर्टी का नुकसांन हो रहा है, तो आप इसके बारे में पि डब्लू डी वालो को सुचना दे सकते है और अगर वास्तव में वो ज्यादा जरुरी काम होगा तो वो तुरंत या समय मिलते ही उसपे एक्शन लेंगे |

PWD full form

PWD की अगल फुल फॉर्म

दोस्तों प्व्द पी डब्लू डी की अगर फुल फॉर्म्स के बारे में बात करे तो तो बहुत सारी PWD full form है, क्योकि हर विभाग में इसक अलग अलग meaning होता है जिस तरह NCR की भी बहुत सारी meaning है इसमें भी बहुत है, उदाहरण आहार हम हेल्थ विभाग से बात करे तो PWD meaning (Persons with Disabilities) होता है, यहाँ पर कुछ प्रमुख निम्न प्रकार है :-

PortugueseWaterDog
PublicWorksDepartment
PhiladelphiaWaterDepartment
PsychologicalWarfareDivision
PetroleumWarfareDepartment
Phosphoglucan, water dikinase
PlymouthandWestDevonFootballLeague

PWD’s work मुख्य कार्य

दोस्तों पी डब्लू डी के बहुत सारे कार्य है, ये निर्माण के कार्य में देश का प्रमुख department, आज कही भी सड़के, पेयजल, बिल्डिंग जो सरकार के उनदेर में आती है सबका काम पी डब्लू डी के अंडर में ही आता है, यहाँ पर कुछ प्रमुख कामो का उल्लेख है :-

1. पेयजल व्यवस्था

इसके मुख्य कामो में पेयजल व्यवस्था बनाना भी आता है, ये शहर गावो और महानगरो में पेयजल व्यवस्था व्यवस्था को सुचारू बनाये रखती है तथा अगर कही पाइप लाइन फटती तो उसकी मरम्मत करती है तथा अगर कही नई पाइपलाइन बिछानी है तो भी इसका काम ये ही करती है,

2. सरकारी बिल्डिंग

ये सहर गाव आदि में सरकारी बिल्डिंग का निर्माण भी करवाती है तथा किसी पुरानी बिल्डिंग को मरम्मत की आवस्यकता होती है तो उसका काम भी ये ही बजट के हिसाब से करवाती है,

4. रोड निर्माण

इसके मुख्य कामो में रोड निर्माण तथा पुराणी रोड़ो की मरम्मत और देख रेख करना भी आता है, अगर कही नया हाईवे बनता है तो इसका पूरा काम PWD की देख रेख में होता है. ये विभाग देश निर्माण में अपना उत्कृष्ट योगदान देता है.

5. पुलों का निर्माण

अगर कही पुल की आवस्यकता है और सरकर ने पुल निर्माण की घोषणा करदी है तो उसके काम को भी ये विभाग ही देखता है, कहा जाए तो PWD सरकार के पायी पायी के हिसाब को रखने का कम तथा सही निर्माण का काम करवाती है.

पीडब्ल्यूडी भारत में क्या करता है?

पीडब्ल्यूडी भारत की एक बड़ी राष्ट्रीय स्तर की दूरसंचार नेटवर्क संस्था है। यह भारत सरकार के अधीन है और देश भर में दूरसंचार सेवाएं प्रदान करता है। पीडब्ल्यूडी भारत के विभिन्न हिस्सों में टेलीफोन, इंटरनेट, डाटा संचार और डायरेक्ट-टू-होम टीवी (DTH) सेवाएं प्रदान करता है। इसके अलावा, पीडब्ल्यूडी भारत में स्थित होने वाली विभिन्न अन्य संस्थाओं और सरकारी विभागों के साथ भी समन्वय करता है जो दूरसंचार सेवाएं प्रदान करते हैं।

अंतिम पक्तियाँ

वेसे दोस्तों आपको full form of pwd या पि डब्लू डी मीन्स तो क्लियर हो गया है, की ये एक पब्लिक पोपेर्टी की रखरखाव, गावो एमी पानी व्यवस्था अड्डी का काम करती है, ये जिला स्टार पर भी होती है और राज्य स्टर पर भी होती है |

आजकल बड़े बड़े नवनिर्माण के कामो की देख रेख भी इस विभाग के द्वारा किया जाने लगा है | तो ये था हमारा छोटा शा पि डब्लू डी कांसेप्ट, मिलते रहिये और भी कुछ रोचक जानकारियों के साथ अगले पोस्ट में, धन्यवाद,

You May Also Like

Comments are closed.