आधार कार्ड डाउनलोड स्टेटस अपडेट हिंदी में Aadhar card Download Status

दोस्तों आज हम आधार कार्ड के बारे में बात करेंगे। Aadhar card अखंड भारत की एक पहचान है और ये इंडिया की सबसे बड़ी आइडेंटी हो गई है। जिस तरह वर्ल्ड में आइडेंटी के रूप में पासपोर्ट काम में आता है उसी तरह इंडिया में आधार काम में आता है। आज हम जानेगे की आधार कार्ड का (aadhar card meaning) मतलब क्या होता है। इसको कैसे बनाया जा सकता है,

साथ में आधार कार्ड डाउनलोड बी नाम एंड डेट ऑफ़ बिर्थ  (aadhar card download by name and date of birth), इसमें कैसे अपडेट किया जा सकता है। तथा और भी कुछ कुछ बातें जो आधार कार्ड से जुड़ी हुई है।

आधार कार्ड डाउनलोड

आधार कार्ड (Aadhar card)

यह भारत का नवीनतम पहचान पत्र है। यह पूर्ण रूप से डिजिटल है। आधार कार्ड की शुरुआत जनवरी 2009 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। अब तक ज्यादातर भारतीय इस प्रणाली से जुड़ चुके हैं। आधार कार्ड का डाटा 7000 सर्वर मैं सुरक्षित रखा गया है। यह सर्वर बेंगलुरु और मानेसर में स्थित है।

जहां पर यह सब रखे गए हैं उसको आईएमटी कहा गया है आईएमटी का मतलब होता है यूआईटी डीएईटी डाटा सेंटर औद्योगिक मॉडल टाउनशिप। जिसका उद्घाटन वहां के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हां जनवरी 2013 को किया था। आधार आने के बाद इंडिया का हर व्यक्ति जो आधार कार्ड धारी है उसके उसका आईडेंटिफिकेशन ऑनलाइन सुरक्षित हो गया है।

Aadhar card Meaning in Hindi and English

आपको यह भी बता दें कि पासपोर्ट के बाद दुनिया की सबसे बड़ी दूसरी सबसे बड़ी बायोमेट्रिक प्रणाली है। कुछ अर्थशास्त्रियों ने इसे दुनिया की सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम कहां है। आधार कार्ड उसमे अंकित अंको के कारण जाना जाता है।

यह 12 अंक बिल्कुल यूनिक होते हैं और हर एक आधार कार्ड धारी के पास उसका अपना एक अलग ही यूनिक नंबर होता है। इसे  Unique Identification Authority of India (UDAI) कहते है, आप उन नबरों की सहायता से कहीं पर भी उस आधार कार्ड धारी की पूरी डिटेल पा सकते हैं। ये सम्पूर्ण जानकारी आप पोर्टल जेसे swift driver portal पर पा सकते है अधर का अपना पोर्टल है.

आधार कार्ड के लाभ Benefits Of Aadhar Card 

देखा जाए तो आधार कार्ड की बहुत सारे लाभ है। इनमें से मुख्य रूप से निम्नलिखित है-

  1. यह आपका डिजिटल आइडेंटी कार्ड है
  2.  अगर यह खो जाए तो आप कहीं से भी निकाल सकते हो
  3. सत्यापन के हिसाब से बीजे सबसे सरल है
  4. भारत के सरकारी और गैर सरकारी दोनों संस्थानों में पूर्ण रूप से मान्य है

आधार कार्ड के उपयोग (Uses Of Adhar Card)

आजकल आधार कार्ड सबसे उपयोगी identity card है, इसकी इसकी उपयोगिता भी बहुत ज्यादा हो गई है। जैसे कि यह पहला आईडी कार्ड है इसलिए हर जगह इसकी आवश्यकता सबसे अधिक तम रहती हैं। अगर आपको कोई भी फॉर्म भरना हो या कुछ भी करना हो आपके पास आधार कार्ड होना अति आवश्यक है। यह पूरे भारत में पूर्ण रूप से लागू है।

  • पासपोर्ट बनाने में भी आधार कार्ड अनिवार्य रूप से चाहिए। आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप पासपोर्ट नहीं बना सकते।
  • जन धन योजना का जो खाता खोला जाता है वह आधार कार्ड के बिना नहीं खोल सकते हो।
  • नविन घोषणाओं के आधार पर बच्चों स्कूल प्रवेश में भी आधार कार्ड आवश्यक है
  • अब आपको प्रोविडेंट फंड की डेट फंड पाने के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत होगी।
  • तब आधार कार्ड के बिना आप मोबाइल से भी नहीं ले सकते हो।
  • अगर आपको आयकर रिटर्न भरना है तो भी आधार कार्ड जरूरी है

आधार कार्ड में सुधार में कैसे करें (Aadhar card status check online)

दोस्तों अगर आप के आधार कार्ड में कुछ सुधार करना है जैसे की जन्म तिथि (date of  birth) मोबाइल नंबर, नाम, पिता का नाम, (aadhar card address change) एड्रेस, pan card link aadhar card  या और भी कुछ जो करेक्शन करवाना चाहते हैं तो अब आप आसानी से  घर बेठे ही कर सकते हो, इस पोस्ट में आपको जो स्टेप्स बता रहा हूं आप उनको फॉलो करके आसानी से अब अपने घर पर ही बिना किसी ई मित्र पर जाए करवा सकते हैं।

आधार कार्ड सिस्टम मैं डाटा सुधार के लिए तीन ऑप्शन दिए हैं तीनों में से एक का इस्तेमाल करके आप आसानी से अब ना डाटा सुधार सकते हैं या फिर भी करेशन करवा सकते हैं।

1. अपडेट आधार डिटेल ऑनलाइन फोन नंबर से (online aadhar card)

  • अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल से लिंक है तो यह मित्र आपके लिए काम कर सकता है
  • इसके लिए सबसे पहले आप आधार कार्ड की ऑफिशल साइट https://uidai.gov.in/hi/ जाए ,
  • माय आधार पर क्लिक करना है वहां पर आपको अपडेट आधार डिटेल का ऑप्शन मिलेगा
  • वहां अपना आगे वाले नंबर आप ले ले गए अथवा कोई रिपोर्ट मिलेगा उसके आधार पर आप अपने आधार में सही फिर भी कर सकते हैं

2. अपडेट आधार रिक्वेस्ट बाय फॉर्म पोस्ट  (Aadhar Request By Form Post)

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार में नेट नहीं है तो इसके लिए आप यह मैं कल काम में ले सकते हैं

  • ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपडेट आधारAadhar Request By Form Post पर क्लिक करना है
  • डिटेल बाय पोस्ट पर क्लिक करोगे आपको ये फॉर्म मिलेगा
  • वह आपको अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे अगर आपको जन्म तारीख उसके रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट जो आपको अपलोड करने हैं
  • वह बता दी जायेगा
  • आसान इंटरफेस है अब आसानी से जरुरत डोकोमेंट अपलोड करके और फिर कर देना है।
  • बाद में ऊपर दिए गए पते पर पोस्ट कर देना है
  • कुछ दिनों बाद में आप चेक कर सकते हैं आपका आधार डीटेल्स अपडेट हो गई होगी।

3. आधार एनरोलमेंट ऑफिस (Aadhaar Enrollment Office)

इसके लिए आप सीधे आधार इनरोलमेंट ऑफिस जाकर अपना आधार कार्ड चेंज हो सकते हैं। आप अपने डॉक्यूमेंट साथ ले जाना है और जो जो अपने आप अपने आधार कार्ड देखना चाहते हैं वहां आपको मैसेज करके देख कर देंगे।

आधार कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे (Aadhar card status Online )

अब आपका आधार स्टेटस क्या है यह देखना जरूरी है अभी आपने जो करेक्शन किया वह अपडेट हुआ है या नहीं हुआ। यह स्टेटस पोर्टल पे ही देख पाओगे। इसके लिए आपको सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे आपको आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाना होगा। जिसका वेबसाइट में है।

  1. सबसे पहले आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर।
  2. बाद में अपडेट स्टेटस के ऊपर क्लिक करे
  3. वहां जाकर अपना UID या Enrollment नंबर जो आपको मिला है
  4. इसके बाद में अपना आधार कार्ड नंबर डाले है,
  5. सही तरह से captcha या security Code डाल दे,
  6. उसके बाद आप कैपिटल गैन स्टेटस पर क्लिक कीजिए

Aadhar card download  (आधार कार्ड डाउनलोड केसे करे )

अगर आपका आधार बन गया हो तो आप इसे कही से भी डाउनलोड कर सकते है, इसके लिये  आप (aadhar card download with aadhaar number) आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल साइट पर जाना पड़ता है। वहां पर जाने पर आपको साइट का पूरा नेविगेशन दिखेगा।

वहां पर एक डाउनलोड आधार कार्ड का ऑप्शन आएगा।अब डाउनलोड आधार कार्ड पर क्लिक करना है वहां पर आपको कुछ सुझाव मिलेंगे हैं, जब जब आप आधार कार्ड डाउनलोड करते हो तो आप कोई पासवर्ड सेट करना होता है, कि क्या पर आपको कुछ पासवर्ड द्वारा सेट करने के लिए कहा जाएगा। ये e aadhar card download मेथड कहलाता है;-

=> वहां आपको दो आप्शन मिलेंगे

=> एक आधार कार्ड और दूसरा इनरोलमेंट आईडी का,

=> अगर आपने नया आधार कार्ड बनाया है या कुछ correction किया है  तो आपको इनरोलमेंट आईडी डालनी पड़ेगी,

=> अगर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो आपको आधार पर क्लिक करना होगा,

=> वहां पर आपको सही से डेट ऑफ बर्थ पूरा नाम पिन कोड आदि डालकर केप्चा डालना होता हैं,

=> आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा

=> ओटीपी डालकर आप सीधे download aadhar card पे क्लिक करे,

Verdict

दोस्तों आशा है, की यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा और आपके लिए इनफॉर्मेटिव भी होगा। आधार कार्ड डाउनलोड करना स्टेटस देखना और और मोबाइल आदि के आधार से लिंक करना मुश्किल काम नहीं है।

ऑफिशल साइट पर बहुत ही सरल लिखा हुआ है। जिसे आप आसानी से देख कर फॉलो कर सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं। अगर आपको कोई यीशु तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं।

You May Also Like