अगर आप Indian Blue Film या movie देखते तो इसे जरुर पढें

दोस्तों आप जानते है अंतरराष्ट्रीय आकड़ो के हिसाब से पोर्न आज सबसे देखा जाने वाला प्लेटफार्म बन गया है, भारत में इसे Blue film या blue movie वर्ड से भी जाना जाता है, आप गूगल सर्च रिपोर्ट के आकडे निकालोगे तो आप पाओगे लोग Indian Blue Film के बारे में बहुत सर्च करते है,

क्योकि पोर्न अब एक एडिक्शन या लत बन गयी है जो ये पुरुषों 50% से बढकर 99% और महिलाओं में 30% से बढकर 86% हो गया है, इसका समाज में बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है, आपको बता दे की भारत सबसे ज्यादा परों देखने वाले देशो की लिस्ट में तीसरे नंबर पे है, इसमें सबसे ऊपर अमेरिका और दुसरे स्थान पर यूनाइटेड किंगडम है.

Indian Blue Film

आप को ये भी बता की आबादी का कुछ प्रतिसत लोग रोजाना Indian blue film देखते है जो एक बहुत ही बुरी सामाजिक बुराई है, ये इंसान की मानसिकता को पप्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है, अगर आप भी इस लत का शिकार हो तो आपको भी इससे बचना चाहिए और समय रहते अपने मित्रो को भी इसके नुक्सान के बारे में बताना चाहिये.

Blue Film

आप जानते हो हर किसी वर्ड का हर देश में अलग प्राय होता है उसका मलतब वहा के लोग अलग अलग हिसाब से समझते है जेसे की यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में blue film का मतलब Tamil blue film से लिया जाता है और इंडिया में blue movie को एक पोर्न मूवी के हिसाब से जाना जाता है, यही कारन है की इंडिया में Hindi blue film  और blue film video जेसे सर्च बहुत ज्यादा है,

blue film का चलन काफी वर्षो से चला आ रहा है, मेने आर्टिकल लिखने से पहले इसके आंकड़ो के लिए विकिपीडिया YouTube आदि पर सर्च किया, सब जगहा pornography, Antarvasna जेसे टॉपिक पर लिखा हुआ है. यहाँ तक वेब सर्च स्टार्ट होने से पहले ये फोटोज, कहानियो तक सिमित था लेकिन अब video का ज़माना है तो लोग अब किताबो को छोड़कर इन्टरनेट को खंगाल रहे है.

भारत में Porn Watching के आकडे

मुझे मालूम नहीं कि भारत में पोर्न देखने के आकड़े क्या हैं। हालांकि, भारत में पोर्नोग्राफी अवैध है और भारतीय कानून के अनुसार इसे देखना, डाउनलोड करना या उसे साझा करना अवैध हो सकता है। इसलिए, ऐसे कामों से बचना चाहिए और इस तरह की किसी भी गतिविधि से दूर रहना चाहिए।

जेसे जेसे india डिजिटल होता जा रहा है वेसे वेसे भारत में पोर्न देखने वालो की सख्या बहुत तेजी से बाद रही है, India Times के हिसाब से भारत का हर यक्ति जो पोर्न देखता है वो एवरेज के हिसाब से 9 मिनट और 30 सेकंड तक देखता है ये विश्व के आकड़ो के हिसाब से चोथे इस्तःन पर है इसमें सबसे ऊपर फिलिपिन्स है जिसका ओसतन देखने का समय 12 मिनट ४५ सेकंड है.

Rank Country
1 United State
2 United Kingdom
3 India
4 Canada
5 Germany
6 France
7 Australia
8 Italy
9 Brazil
10 Mexico

पोर्न हब के अनुसार उनका ट्रैफिक कम हो बढता रहता है ये मुख्यतया छुट्टियों के दिन अधिक रहता है और काम वाले दिनों में कम रहता है, भारत में रमजान के महीने में 15% उनके ट्रैफिक में गिरावट आयी थी. २०१५ के आकड़ो के हिसाब से 75GB डेटा प्रति सेकंड स्ट्रीम किया गया था जो वत्सव में बहुत अधिक है, इन आकड़ो से आप अंदाजा लगा सकते हो की भारत में Hndi blue film कितनी ज्यादा सर्च है

लोगो के देखने का समय भी अलग अलग होता है ये सबसे ज्यादा 11 pm से 12 pm पर देखी जाती है,

Blue film से नुकसान (Disadvantage Of Porn)

पोर्नोग्राफी देखने या इसे संचार करने का अधिकतम नुकसान मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को होता है।

इससे आपकी मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है जैसे कि निरंतर स्त्री या पुरुषों के चित्र देखने से निरंतर रूप से योनि या लिंग की चित्रण यात्रा होती है जो आपकी बुद्धि को ध्वस्त कर सकती है।

दूसरे तरफ इससे आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। अनियमित शीर्षकों और दृश्यों के कारण आपके दिमाग में दबाव होता है जो अनिद्रा, तनाव, डिप्रेशन और अन्य शारीरिक समस्याओं का कारण बन सकता है।

साथ ही, कुछ लोग अपनी सेक्सुअल शक्ति बढ़ाने के लिए एक्सेसिव पोर्नोग्राफी का इस्तेमाल करते हैं, जो उनके यौन स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है। अधिक समय तक पोर्नोग्राफी देखने से लिंग की क्षमता भी कम हो सकती है।

इसलिए, पोर्नोग्राफी का सेवन करना स्वस्थ नहीं होता है और इसे दूर रहना चाहिए।

blue फिम चाहे कोई भी south Indian blue film video हो या tamil blue film wiki मैगजीन हो सभी का प्रप्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से व्यक्ति, परिवार समाज, और देश पर प्रभाव पड़ता है, मई यहाँ कुछ पॉइंट्स के हिसाब से समझाने की कोशिश करता हु, चलिये पड़ता है.

1. व्यक्तिगत –

व्यक्तिगत दौर से भी blue movie film का गहरा प्रभाव पड़ता है, क्योकि व्यक्ति इसका आदि हो जाता है और ये एक मानशिक बीमारी का रूप धारण कर लेता है, समय की बरबादी के साथ व्यक्ति खुद अपने आपको उन Hindi blue film का कैरक्टर मानने की मानसिकता आ जाती है, जिससे वो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जेसी घतानो को अंजाम देता है.

2. पारिवारिक –

इन desi blue film और Hindi blue film का सीधा असर पारिवारिक रिस्तो पर भी बहुत ज्यादा पड़ता है, ज्यादा पोर्न देखने के कारण व्यक्ति ज्यादा कामुक पार्वती का हो जाता है, और हर जगह काम वासना को पूरा करने में लगा रहता है, जिसके ले वो धन और समय दोनों की बरबादी करता है और वो परिवार की उन्नति के लिए बहुत ही बड़ा रोड़ा बन जाती है.

3. सामाजिक –

हम सब जानते है व्यक्ति से परिवार और परिवार से समाज बनता है, इन xxx blue film के कारण व्यक्ति का सामाजिक विखंडन होना एक स्वाभाविक अंजाम है, जो व्यक्ति या किसी हर और तरह की वो antarvashna में लीन रहते है और उनको समाज के लोगो द्वारा हीन भावना से देखा जाता है .

भारत में पोर्न बेन

वेसे अभी भारत ने बहुत सी पोर्न साइट्स को बंद कर दिया है लेकिन मेरा मानना है ये कोई हल नहीं लोग vpn और प्रॉक्सी उसे करके देख लेते है, इसमें व्यक्तिगत शिक्षा ही काम आ सकती है क्योकि अगर व्यक्ति को लगे वास्तव में इस प्रकार की सामग्री हानिकारक है तो वो स्वेच्छा से इसका त्याग कर देगा,

Blue Film पर एक शिक्षाप्रद कहानी

मेने इस आर्टिकल को लिखने से पहले काफी खोजबीन की मुझे एक video मिल वो वास्तव में बहुत ही शिक्षाप्रद था.

एक लड़की को एक लड़का कार में लिफ्ट देता है, कार जंगल में ख़राब हो जाती है फिर वो कही झोपड़ी में जाकर रुकते है, लड़की का हुस्न देख कर वो लड़का आकर्षित हो जाता है, उससे समंध बनाने की कोशिश करता है, कुछ देर बार वो इसमें कामयाब भी हो जाता है,

उस रात वो उस लड़की के साथ समंध बनाता है और फिर सो जाता है, लड़की सुबह जल्दी उठ जाती है और काच पर कुछ लिख कर लड़के के उठने से पहले ही चली जाती है, कुछ देर बाद लड़का उठता है,

वो उस लड़की को इधर उधर ढूंडता है लेकिन वो जा चुकी होती है, फिर वो समझ जाता है की सायद वो चली गयी होगी, बाद में लड़का ऐसे ही अपना मुह देखने के लिए काच की और देखता है तो उसे कुछ लिखा हुआ मिलता है,

उस काच पर लिखा था “Welcome To in AIDS” इसलिये सयम रखे और अपनी घरवाली के प्रति वफादार बने.

हो ना हो ये उस लड़के की मानसिकता के कारण ही हुआ है और ये मानसिकता ऐसी फिल्मो से  ज्यादा पनपती है.

Verdict

दोस्तों आपको ये पोस्ट केसा लगा हमें जरुर बताये, Malayalam, Indian blue film या Tamil blue film के होने वाले नुकसानों के बाए में हमें जरुर बताये, अगर आपको लगे की कुछ और पॉइंट्स इस पोस्ट में सम्मलित करना चाहिए तो हमें कमेंट में लिख सकते है, आपके उचित सुझाव हम अपने पोस्ट में सामिल जरुर करेंगे, पोस्ट को शेयर करे अपने दोस्तों के साथ क्योकि ये शिक्षाप्रद लेख है जिससे समाज में पनप रही बुराइयों को खतम करने की बात की गयी है.

You May Also Like