NGO full form is non-profit organization

NGO full form is non-profit organization, NGO एक प्रकार की गैर सरकारी संस्था होती है जो की लोगो और समाज कल्याण के लिए बनायीं जाती है, NGO का सम्बन्ध किसी प्रॉफिट बिज़नस से नहीं होता है, ये समाज के भामाशाह लोगो से organised करवाया जाता है, मतलब इनको खर्च समाज के बड़े लोग देते है, ज़ेसा की full form of NGO से स्पष्ट है, की ये नॉन प्रॉफिट वर्क है जो विश्व के हर देश में किया जाता है.

आपको ये भी बता दे की समाज के हर सत्र में कल्याण के लिए एन जी ओ खुले हुए है चाहे वो नशा मुक्ती का हो, कंप्यूटर का हो, चिकित्सा में हो या कोई और, भारत में 2 million के आसपास NGO संगठन है, उसी तरह United State में भी 1.5 million NGO संगठन है, Russia में  277,000 के आसपास NGO संगठन है जो अपनी कल्याणकारी योजनो को क्रियान्वित करती है, चलिए full form के साथ इससे जुड़े और भी तथ्यों को जानते है.

जनिये – LLB full form

 NGO full Form

NGO full form is non-profit organization

वेसे तो इसकी full फॉर्म से ही स्पस्ट है की ये बिना किसी प्रॉफिट के खुद का पैसा लगाकर काम करने वाला संगठन है, आपको बता दे की भारत से लेकर हर देश में NGO के बहुत ही उपयोगी होते जा रहे है, चाहे किसी महिला को न्याय दिलाना हो, चाहे किसी गरीब या अनाथ बच्चे को शिक्षा दिलानी हो या और भी जेसे कोई खतरे में पड़ा वन्य जिव हो या कुछ और हर खेत्र में इसका बहुत ही अच्छा योगदान होता है.

full form of NGO

Types of NGO

NGO के कई प्रकार के होते है, परन्तु जो बड़े स्टार पे काम करने वाले निमंलिखित हैं :

  • CSO – (Civil Society Organization)
  • INGO  – (International non government origination ) example (Oxfam)
  • MANGO –  NGO (Market advocacy NGO)
  • SCO – (Social change organization)
  • ENGO – NGO (Environmental NGO)

 

You May Also Like

Comments are closed.