NRI full form with meaning in हिन्दी and English एन आर आई

 

दोस्तों NRI full form is Non-Resident Indian, हालाँकि वो होते तो भारतीय नागरिक है, लेकिंन अपने काम और बिज़नस के सिलसिले से वो बाहर किसी दुसरे देश में जाते है, और जब उनका व्यापार अच्छा होने लगता है तो वाही अपना घर बार बनाकर बस जाते है. वेसे NRI Full form Non-Resident Indian से स्पस्ट की वै इंडियन जो इंडिया में न रहकर किसी और देश में रहते है.

आपको बता दे, की जो लोग आज भारत से बाहर रह रहे है वो अपनी उच्च शिक्षा और अपनी काबिलियत से गए है, ज्यादातर लोग अपने क्षेत्र में काफी ज्ञान रखने वाले होते है, चाहे वो कोई जॉब करता हु या किसी कंपनी का मालिक हो. अपनी इसी काबिलियत के दम पे वो वहा फूलते है.

 NRI full form

NRI Full Form

ज्यादातर NRI अपने बिज़नस या जॉब के सिलसिले से ही बाहर जाते है और इसको पाने कारोबार जब बड जाता है या अच्छी जॉब मिल जाती है तो वहा सेट हो जाते है, आजकल ज्यादातर भारतीय NRI अमेरिका और कनाडा जेसे देसों में ज्यादा रहते है,

ये भारतीय लोगो की पहली पसंद में से एक है. आप जानकर चोक जायोगे की इन NRI की पुरे विस्व में दो करोड़ से भी ज्यादा तादात है, और ये उन देशो की जनसंख्या को भी represent करने लगे है.

नंबर देशNRI in 2017
1United States4,460,000
2Saudi Arabia4,000,000
3Malaysia2,400,000
4 United Arab Emirates2,803,751
5 Canada1,541,955
6United Kingdom1,825,000
7 South Africa1,274,867
8 Myanmar1,030,000
9Sri Lanka839,504
10Oman796,001

Full form of nri

कुछ भारतीय मूल के Popular NRI निम्न है

  • Anand Satyanand
  • Kalpana Chawla
  • Manoj Punjabi
  • Sri Prakash Lohia
  • Waheed Alli
  • Lilly Singh
  • Harjit Sajjan
  • Navanethem Pillay
  • Freddie Mercury
  • Hashim Amla
  • Aishveryaa Nidhi
  • Sundramoorthy

दुनिया के कुच्छ देश जहा सबसे ज्यादा भारतीय रहते है

दोस्तों वेसे तो पुरे विश्व में भारतीय राज कर रहे है, आज कोई भी कंट्री देख लो हर जगहा आपको भारतीय मूल के NRI  मिल ही जायेंग, यहाँ कुछ प्रमुख देश जहा भारतीय रहते है,

No.Collage NameOwnershipIntake ExamsScore
4Indian Institute of Management IndoreGovtCAT365.76
1XLRI – Xavier School of Management, JamshedpurPrivateGMAT XAT366.58
3Indian Institute of Management CalcuttaGovtGMAT386.59
2Indian Institute of Management BangaloreGovtCAT401.62
1Indian Institute of Management AhmedabadGovtCAT426.88

NRI कौन होते है?

दोस्तों एन आर आई हमारी तरह ही हम भारत के नागरिक होते हैं लेकिन लंबे समय से बाहर काम करते हैं इस कारण उनको NRI आ सकता है। जो लोग काम के सिलसिले में या किसी और के सिलसिले में 6 महीने से अधिक देश से बाहर रहे तो उनको NRI के रूप में जाना जाता है।

कनाडा एक ऐसा देश है जहां पर भारत के बहुत सारे नारे काम कर रहे हैं। जैसे कि किसी को है ना नहीं बनने के लिए कम से कम 120 दिन तक बाहर रहना होता है लेकिन कनाडा और अमेरिका में हमारे इंडियन सालों से वहां निवास कर रहे हैं आपने भारतीय फिल्मों में लिखा हुआ कि एन आर आई तुला आता है और किसी लड़की से शादी करके वापस उसको बाहर अमेरिका या कहीं और ले कर चला जाता है।

NRI के लिए कुछ सावधानिया 

दोस्तों अगर आप बाहर रहते हो तो आपको कुच्छ सावधानिया रखना जो बहुत ही जरुरी है क्योकि भारत की बजाय दुसरे देशो में कानून बहुत कड़क होते है तथा अगर आप कही फास भी जाओ तो बाहर वकील आदि कहा से करोगे और उनका खर्चा उठाना भी आम आदमी के लिए आसान नहीं होता है, अगर आप NRI है तो निम्न बातो को धयन में जरुर राखे :-

  1. अगर बाहर नौकरी के लिए जाते है तो पहले उस काम को अच्छी तरह सिख ले,
  2. भारत सरकार के रजिस्टर्ड एजेंट के साथ ही जाए,
  3. अगर आप ऐसे ही किसी के साथ जायेंगे तो फसने के चांस बहुत है,
  4. वहा जाते ही सबसे पहले भारतीय दूतावास में सम्पर्क करे,
  5. अपना पासपोर्ट किसी को भी न दे,
  6. अगर आपका पासपोर्ट कोई जबरदस्ती ले रहा है तो पुलिस से सम्पर्क करे,
  7. अगर आपका पासपोर्ट खो जाये तो पुलिस और दूतावास में बताये,
  8. यहाँ से जाते और आते वक्त कोई भी चीज ना लाये जो आपको फस सके,
  9. नसे, हथियार और बंद चीजे साथ में न लाये और ना ले जाये,
  10. दुसरे देश में हर किसी पे विस्वास ना करे,
  11. कोशिश करे अगर आपको कोई भारतीय मिल जाए,

क्या छात्र एनआरआई बन जाते हैं?

नहीं, छात्र एनआरआई नहीं बन जाते हैं। एनआरआई (National Register of Citizens) एक अभियान है जिसका उद्देश्य असम राज्य में अवैध आक्रमणकारियों को पहचानना और हटाना है। यह एक नागरिकता प्रमाणपत्र होता है जो असम राज्य के निवासियों की पहचान के लिए जारी किया जाता है। इसका उद्देश्य सिर्फ असम राज्य के निवासियों को आंकड़ों में शामिल करना है और छात्रों के लिए कोई संबंध नहीं है।

अंतिम पक्तिया

दोस्तों वेसे तो ये एक छोटा सा पोस्ट है, जेसे हमने लास्ट में और LLB full form वाले ITI full form पोस्ट में किया था. जिसको हम full form of nri Non-Resident Indian से भी व्यक्त कर सकते है परन्तु विषय के आधार पर थोडा ज्ञान पोस्ट को उपयोगी बना देता है, अगर आपको भी कोई उचित पॉइंट जो इस पोस्ट को ज्यादा उपयोगी बना दे हो तो हमे जरुर बताये.

You May Also Like

2 Comments

Comments are closed.