PCS Full Form in Hindi

 

दोस्तों आज हम अपनी full form की कड़ी में pcs full form in hindi के बारे में बात करेंगे, अगर आप full form of pcs नहीं जानते हो तो इस पोस्ट में आपको इसका meaning और कांसेप्ट पूरा क्लियर हो जायेगा, दोस्तों PCS Full Form is Provincial Civil Services या State Civil Services भी कहते है, इसे हिंदी में कहे तो राज्य सिविल सेवा भी कह सकते है.

ये राज्य सरकार द्वारा करवाया जाने वाला एग्जाम है, जिसे कोई भी भारतीय नागरिक दे सकता है तथा जिसकी ऊम्र 21 साल से ज्यादा हो. और उसकने ग्रेजुएशन कर रखा हो, आपको बता दे ये भी ये भी बहुत कठिन पेपर होता है, चलिए फिर पढते है आगे और जानते इससे जुडी और बातो को.

PCS Full Form in Hindi

PCS Full Form in Hindi

PCS full form तो State Civil Services या Provincial Civil Services है जिसे हम हिंदी में हम राज्य civil सेवा भी कहते है, दोस्तों इसको पास करने के लिए आपको 2 पेपर देने होते है जो 200 नंबर का होता है. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती है. इनका सेलेबस भी काफी लम्बा होता है,उनमे से मुख्य ये है –

Full form of pcs

  • Current events
  • English
  • Hindi
  • History
  • science
  • General Science
  • Geography
  • Economic and Social Development
  • Indian Polity and governance
  • General Issues on Environmental ecology

PCS Exam Pattern 

इसके 2 पेपर होते है, दोनों मिलकर 200 नंबर के होते है, अगर आप इस नोकरी में आने चाहते है तो आपको कड़ी म्हणत करनी होगी, क्योकि ये भी काफी competitive कोर्स है, PCS के selection के लिए आपको 3 चरणों से गुजरना होता है, इसके लिए पहले Pre Exam होता है, जब प्रतियोगी प्री एग्जाम पास कर लेता है तो उसको मैन्स का एग्जाम देना होता है,

जब मैन्स की परीक्षा पास कर ले तो फाइनल में interview आता है और उसके बाद जॉब के लिए कॉल लाटर आता है, अगर आप PCS की परीक्षा उर्तीण करना चाहते हो तो आपको निम्नलिखित कोर्स को फॉलो करना पड़ेगा|

  • Current events, Geography, History
  • General Issues on Environmental ecology
  • Science, Hindi, General Science , English
  • Economic and Social Development
  • Indian Polity and governance

PCS Eligibility योग्यता

  • अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हो तो आपको निम्न बातो को ध्यान में रखना होगा :-
  • आपको एक भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • आयु सीमा न्यूनतम 21वर्ष राखी गयी है|
  • आपको किसिस भी विद्यालय से किसी भी कोर्स में स्नातक करनी होगी|
  • इसमें मानव कद का भी उचित होना अवश्यक है,
  • Height पुरुष में कम से कम  5’7” तथा  5’3’’ होना आवश्यकता होता है|

PCS के लिए योग्यता 

पीसीएस (PCS) के लिए योग्यता विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित की जाती है। हालांकि, अधिकांश राज्यों में निम्नलिखित मानक योग्यता मान्य होती है:

  1. उम्मीदवार को भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।
  2. उम्मीदवार को स्नातक डिग्री किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की गई होनी चाहिए।
  3. उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी जाती है।
  4. उम्मीदवार को अच्छी स्वास्थ्य स्थिति होनी चाहिए।
  5. उम्मीदवार को राज्य के भाषा का ज्ञान होना आवश्यक हो सकता है।

इसके अलावा, प्रत्येक राज्य अपनी अनुमति अनुसार अन्य योग्यताएं निर्धारित कर सकता है। इसलिए उम्मीदवार को उस राज्य के अधिसूचनाओं को ध्यान से पढ़ना चाहिए जहां वह PCS के लिए आवेदन करने की सोच रहा है।

  1. विद्यार्थी की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए.
  2. जाहिर है भारतीय नागरिक होना भी जरुरी है.
  3. सरकारी या गैर सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएसन करना आवश्यक है.
  4. पुरुष में height 5’7” तथा महिला की 5’3’’ होनी अवसयक है.

PCS Officer Duties

अगर आप जानना चाहते हो की एक पी सी एस अधिकारी की क्या ड्यूटी होती है, तो बता दे इनकी भी बहुत सारी ड्यूटी है जिनमे मुख्य रूप से निम्न है :-

1 PCS chair
2. Vice chair/strips
3. Social committee
4. Publicity committee
5. Treasures/members
6. Nominating committee
7. Steering committees duty
8 Mountaineering committee duties

Verdict 

दोस्तों आशा करते है ये PCS Full Form वाला पोस्ट आपको जरुँर पसंद आया होगा, अगर आपको pcs meaning के बारे में कुछ पूछना है या full form of pcs के बारे में सुजाव हो तो हमे जरुर बताये. अगर आप इस department से तलूक रखते है तो आप हमारे पाठको को बारे में इस जॉब के बारे में अपनी राय जरुर दे,

You May Also Like

3 Comments

Comments are closed.