What is PhD full form meaning जानिये पीएचडी की फूल फॉर्म इन हिंदी

दोस्तों आप अगर PhD full form के बारे में जानना चाहते हो तो आपके लिए पोस्ट Best है, इसमें आपको हम What is PhD full meaning के साथ top courses तथा collage के बारे में बताएँगे, आजकल का जमाना एजुकेशन का है,

अगर आपके पास अच्छी एजुकेशन है तो आप दुनिया क किसी भी हिस्से में जाकर कमा सकते है, क्योंकी की ज्ञान ही गंगा है, वेसे तो आज के समय बहुत से कोर्सेज है परन्तु PHD एक बहुत पुराना कोर्स है और ये शिक्षा के शुरुवाती दोर से ही ये प्रचलित है,

परन्तु आज भी बहुत सारे लोग PHD full form के बारे में नहीं जानते है, हमने देखा की इन्टरनेट पे full form of phd कीवर्ड की बहुत सर्च है तब से हमने एक अलग केटेगरी डाली जो खली full form के सम्बंदित ही पोस्ट रखेगी, उसी दोर में हमने ये सबसे पहला पोस्ट पीएचडी फुल फॉर्म इन हिंदी के रूप में आपके सामने रख है.

What is PHD full form

PHD Full Form is Doctor Of Philosophy

ये एक शिक्षा के सैत्र में एक higher education degree होती है, जो की बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटीज द्वारा प्रदान की जाती है, अगर कोई बंदा किसिस विषय में पीएचडी कर लेता है तो वो उस तो वो सम्बंदित विषय में पूर्ण जानकारी रखता है,

मेरे कहने का मतलब अगर कोई व्यक्ति पीएचडी धारी है तो वो उस विषय में अनुसन्धान करने योग्य है और नविन जानकारी प्रदान कर सकता है. International Level पर पीएचडी को टॉप लेवल की शिक्षा के रूप में जाना जाता है, तो दोस्तों स्पष्ट है की What is the full name of PhD का उतर आपको मिल गया होगा जो Doctor Of Philosophy होता है,

PHD full form

Eligibility for PHD  पीएचडी कैसे करे हिंदी में

पीएचडी कोर्स हर व्यक्ति प्राप्त कर सकता है, इसकी अवधि ३ साल की होती है, इसको करने से पहले उक्त व्यक्ति को सरकारी या गेर सरकारी महाविद्यालय से मास्टर डिग्री लेनी होती है.

अगर आप भी करना चाहते हो तो पहले आपको समबन्धित विध्यालय में उच्च माध्यमिक पास करके बेचलर डिग्री लेनी होगी, फिर उसके बाद मास्टर और उसके बाद doctory डिग्री के लिए आप पीएचडी कर सकते हो.

उदहारण के लिए

  1. क्लास 12th  >
  2. Graduation  BA (3 year) >
  3. मास्टर डिग्री  MA (2 Year) >
  4. USG NET>
  5. पीएचडी (3 SYear)

दोस्तों अगर आप पीएचडी करना चाहते हो तो कोई बड़ी बात नहीं आप कर सकते है बस आपको पीएचडी करने के लिए कक्षा बारहवी से ही म्हणत स्टार्ट करनी होगी, क्योकि इसमें प्रतिशत मार्क्स के हिसाब से ही दाखिला मिलता है.

1. 12th पास

जेसा की पता है कोई भी डिग्री या बड़ा कोर्स करने के लिए पहले हमे बहारवी कक्षा उर्तीण करनी होती है, अगर आप पीएचडी में इंटरेस्टेड है तो पहले आपको बहरवी में कम से कम 55% से अधिक नंबर लाकर उर्तीण करनी होगी, आप जिस विषय में करना चाहते हो उस विषय को आप दसवी पास के बाद में चुन ले, तथा 11th में आने पर अच्छे से म्हणत करे जिससे आपको 12th में अच्छे नंबर्स लाने में आसानी हो. अगर आपने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में अच्छी मेहनत कर दी तो आपकी राह काफी आसान हो जाएगी.

  • 12th में कम से कम 55% से अधिक नंबर
  • 10th के बाद विषय का सही चुनाव

2. Graduation (3 year)

12th पास करने के बाद अब आपको Graduation करनी होगी, इसके लिए आप रूचि के अनुसार या 12th क्लास के अनुसार सही विषय का चुनाव करे बाद में उसमे 3 साल का Graduation कोर्स कर ले.

3. मास्टर डिग्री

अगर आपको graduation कम्पलीट हो जाए फिर आपको मास्टर डिग्री लेनी होती है, मास्टर डिग्री के लिए आपको दो साल का कोर्स करना होता है जो आपके graduation के विषयों पर ही होता है.

4. USG NET क्लियर करे

मास्टर डिग्री करने के बाद आपको USG NET का एग्जाम देकर क्लियर करना होगा, पहले USG NET का प्लान नहीं था लेकिन अभी ये अनिवार्य कर दिया है, अब अगर आप USG NET पास नहीं करते तो आप पीएचडी नहीं कर सकते, ये एक योगता एग्जाम है जो पीएचडी करने वालो के लिए अब अनिवार्य है.

5. पीएचडी में एंट्रेंस

जब आपकी USG NET क्लियर हो जाए तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, पीएचडी entrance हर सम्बंधित महविद्यालय कंडक्ट करवाती है, एक बार आप क्लियर कर देते है तो आप पीएचडी के लिए पड़ाई कर सकते है,

वेसे दोस्तों देखा जाए तो पीएचडी डिग्री लेना बड़ी टेड़ी खीर है क्योकि इसको करने के के लिए काफी एग्जाम क्लियर करने होते है और समय भी सालो में लगता है, लेकिन ये भी है की इसको करने के बाद आप अच्छी नोकरी भी असहनी से पा सकते हो.

How to get PHD Degree Course

PHD Degree Course को केसे करे?, पहले इस कोर्स के लिए लिमिटेड यूनिवर्सिटीज होती थी, लेकिन अब सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों संस्थानों से ये कोर्स करवाया जाता है, बस थोडी फीस का फर्क होता है.

अगर आपको किसी विषय में अगर पीएचडी करनी है तो सम्बन्धित महाविद्यालय की सुचना लेनी होगी, क्योकि कुछ महाविद्यालयो में इसके एंट्रेंस एग्जाम होते है और कुछ प्रतिसत के हिसाब से भी लिया जाता है, पीएचडी बहुत सारे विषयों में होती है,

जो विषय आप चुनते हो उसका अलग सा कोर्स होता है. मानलो आपने अगर कृषि के सेत्र में पीएचडी की है तो उसका अलग विषय होगा और अगर आपने फाइनेंस के सेत्र में फसड की है तो उसका अलग सेलेबस होगा.

कुश पोपुलर पीएचडी कोर्स

Top PHD Degree Course in India
1. PhD In History
2. PhD In Fine Arts
3. PhD In English
4. PhD In Bioinformatics
5 PhD In Biotechnology
6 PhD In Agriculture
7. PhD In Biochemistry
8. PhD In Home Science
9. In Pharmacy & Medicine
10. In Environmental Science
11. In Accounting & Finance
12. In Geography & Geology
13. In Psychology & Mental Health
14. PhD in Hindi

और भी जाने ATM full form और Full form of computer साथ में रोचक जानकारिया.

Top PhD Jobs in India

दोस्तों पीएचडी एक बहुत बड़ी डिग्री है अगर आपने अच्छे नंबरों या आपका विषय के प्रति ज्ञान अच्छा है तो आप आसानी से जॉब पा सकते हो, वेसे हम सबको पता है भारत में जॉब मिलना कोई अशन काम नहीं है लेकिन, अगर आपके पास अच्छा ज्ञान है तो आप प् सकते है. यहाँ कुछ प्रमुख जॉब्स जो इस कोर्स या डीग्री करने पे मिल जाती है :-

  • Faculty PhD Jobs
  • History PhD Jobs
  • Biology PhD Jobs
  • Research Jobs
  • Chemistry Jobs
  • University Jobs
  • Postdoctoral Jobs
  • Engineering Jobs
  • Administrator Jobs
  • Computer Science Jobs
  • Postdoctoral Fellowships

पीएचडी से बड़ी डिग्री कौन सी होती है?

पीएचडी डिग्री (PhD degree) सबसे ऊँची शिक्षा प्रदान करने वाली डिग्री होती है। यह डॉक्टर ऑफ फिलॉसोफी (Doctor of Philosophy) के नाम से भी जानी जाती है। यह डिग्री उन छात्रों को प्रदान की जाती है जो अपने चयनित शोध क्षेत्र में अध्ययन करना चाहते हैं और उसमें नवीनतम ज्ञान के लिए नवीनतम रूप से अध्ययन करना चाहते हैं।

पीएचडी डिग्री के लिए उम्मीदवारों को उनके चयनित शोध क्षेत्र में अध्ययन करने और नवीनतम ज्ञान के लिए उनकी खुद की रिसर्च की आवश्यकता होती है। इसके लिए वे एक अध्ययन की व्यापक रूप से लिखित और मौखिक परीक्षा देने के बाद एक अनुपस्थित प्रस्ताव लिखने के लिए अनुमति प्राप्त करते हैं। उन्हें इस प्रस्ताव के लिए शोध संशोधन, अभिलेखों और उनके चयनित शोध क्षेत्र के संबंधित विषयों पर एक थीसिस लिखनी होती है। एक सफल थीसिस प्रस्तुत करने के बाद, उम्मीदवार को डॉक्टर ऑफ फिलॉसोफी या पीएचडी डिग्री प्रदान की

पीएचडी में कितने विषय होते हैं?

पीएचडी कार्यक्रमों में विभिन्न विषयों में गहन अध्ययन किया जाता है। विषयों की संख्या विश्वविद्यालय और विषय के अनुसार भिन्न होती है। अधिकांश पीएचडी कार्यक्रमों में, सामान्यतया एक से तीन विषयों में अध्ययन किया जाता है। हालांकि, कुछ पीएचडी कार्यक्रमों में एक ही विषय पर अधिकार्यता होती है।

सबसे छोटी डॉक्टर की डिग्री कौन सी है?

बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड सर्जरी (MBBS) डॉक्टर बनने के लिए सबसे कम समय अवधि वाली डॉक्टरी डिग्री है। MBBS डिग्री चार साल के अध्ययन के बाद प्राप्त की जा सकती है।

दुनिया की सबसे बड़ी डिग्री कौन सी है?

दुनिया में सबसे बड़ी डिग्री डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसोफी (Doctorate of Philosophy या Ph.D.) होती है। Ph.D. डिग्री एक अध्ययन कार्यक्रम होता है, जिसमें उम्मीदवारों को उनके चुने गए विषय में एक स्तर के अध्ययन और शोध के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस डिग्री के लिए उम्मीदवारों को आमतौर पर तीन से पांच साल तक की अध्ययन की आवश्यकता होती है।

पीएचडी कौन सी नौकरी है?

पीएचडी के अधिकांश विद्यार्थी शोधार्थी के रूप में उच्च शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। पढ़ाई के बाद, पीएचडी धारक अपने विषय के विभिन्न पहलुओं पर शोध करते हैं और नई जानकारी का अनुसंधान करते हैं।

पीएचडी धारक अपने कौशल का उपयोग विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थानों, अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों और सरकारी विभागों में कर सकते हैं। वे अध्यापन, अनुसंधान, सलाहकार, अधिकृत या उच्च अधिकारी के रूप में काम कर सकते हैं।

PHD के बाद नाम के आगे क्या लगता है?

PHD के बाद नाम के आगे डॉ। (Dr.) लगता है। यह शब्द डॉक्टरेट प्राप्त करने वाले व्यक्ति के अधिकारिक शीर्षक के रूप में प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा, अन्य विभिन्न विषयों में डिग्री प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के शीर्षकों के लिए अन्य उपशीर्षकों का भी प्रयोग किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, एक इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने वाले व्यक्ति को इंजीनियर (Engineer) के रूप में जाना जाता है।

Verdict

भाइयो आशा करते है आपको ये पोस्ट अच्छा लगा होगा, PHD full form तो वेसे आप  जान गए होंगे फिर भी अगर आपको कोई हमको देने योग्य सुझाव लगे तो हमे जरुर बताये. अगर हमें सपोर्ट करना चाहते हो तो कृपया करके ये पोस्ट अपने मित्रो के साथ जरुर शेयर करे.

जनिये कुछ और full फॉर्म्स 

LLB full form
CBSE full form
BMW full form

You May Also Like

16 Comments

  1. Dear sir,me none college student hu.and mene smaj shaashtr se m.a.kiya h ..but me Account and faines se PhD Karna chahti Hu..or mujhe iske Proses ke baare me or janna h..aap Meri help kroge..

  2. Sir miane master of degree english se ki hai mujhe phd karna hai how to phd camplete plz tell me say

  3. Sir maine hindi me m.a. kiya h muje phd krni. Lekin kuch logo ka kehna h ki iske liye net ka test compulsary h. Or m kon se colg se kru sir muje iske bare me jyada knowledge ni h plz muje iske bare me batayein.

  4. Sir maine Politics me m.a. kiya h muje phd krni. Lekin kuch logo ka kehna h ki iske liye net ka test compulsary h. Or m kon se colg se kru sir muje iske bare me jyada knowledge ni h plz muje iske bare me batayein. VBSPV UNIVERSITY Ragular OR Private OTHERS University se please Lell me

Comments are closed.