आज के दौर में पुलिस की जॉब करना अपने आप में एक अलग एहसास है। क्योंकि हर असुरक्षित देश का नागरिक पुलिस के पास जाता है और मदद की गुहार करता है जब आपका अगर मदद करना एक पेशा बन जाए तो इससे अच्छी नौकरी क्या होगी।
आज हम इस पोस्ट में पुलिस के बारे में बताएंगे तथा यह भी बताएंगे पुलिस की सैलरी क्या होती है फुल फॉर्म क्या है यह नौकरी पाने के लिए कौन से एग्जाम देने होते हैं तथा क्या एलिजिबिलिटी होती है इसमें क्या प्रमोशन होते है,
Contents
पुलिस फोर्स फुल फॉर्म (police Full Form)
दोस्तों हम में से एक बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि पुलिस फुल पुलिस का फुल फॉर्म ऑफ़ एक्शन ऑफ़ लाइफ इन सिविल एस्टेब्लिशमेंट (Protection Of Life In Civil Establishment)होती है। इसको हिंदी में हम सिविल प्रतिष्ठान में जीवन की सुरक्षा कह कहते हैं।
पुलिस में भर्ती कैसे होये How to Join Police Job
आज भारत में बेरोजगारी का बहुत बड़ा आलम है। जब एक नौकरी विज्ञप्ति आती है तो उसके लिए हजारों फॉर्म आते हैं। अगर आज रेलवे के 5000 की वैकेंसी के लिए लाखो फॉर्म आने लगे हैं। अगर आपको पुलिस की जॉब की तलाश है तो आप अप्लाई करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना आवश्यक है।
अगर आप पुलिस मैं भर्ती चाहते हो तो इसके हर स्टेट में सिस्टम अलग अलग से होते हैं कुछ राज्य में खाली रिटन एग्जाम होता है और कुछ राज्य में रिटन एग्जाम के बाद फिजिकल टेस्ट होता है।
कुछ राज्यों में 10+2 के पास करने के बाद फिजिकल एग्जाम पास करना होता है और इसके बाद आपका सलेक्शन हो जाता है। लेकिन अभी ज्यादातर राज्यों में रिटन एग्जाम होता है पास करने के बाद आपको फिजिकल एग्जाम में पास होना आवश्यक है
शारीरिक दक्षता
रिटन एग्जाम पास करने के बाद शारीरिक दक्षता में भी निपुण होना आवश्यक है। नीचे कुछ पॉइंट दिए गए हैं जिनके आधार पर आप पुलिस की भर्ती होने के लिए अनिवार्य शारीरिक दक्षता जो अनिवार्य है वो निम्न है :-
- उम्मीदवार का कद कम से कम 172 सेंटीमीटर होना चाहिए
- ओ बी सी के लिए छूट है ओबीसी के लिए 168 सेंटीमीटर काफी है
- उम्मीदवार की छाती की चौड़ाई 83 सेंटीमीटर चाहिए तथा फुलाने के बाद 87 सेंटीमीटर होना चाहिए
- ओबीसी और एससी एसटी वर्ग के लिए छाती की चौड़ाई 81 सेंटीमीटर तथा फूलने के बाद 85 सेंटीमीटर होनी चाहिए
महिलाओं में
- महीला में सामान्य वर्ग की महिला के लिए हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर तथा
- दुसरो वर्ग के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए
Physical
पुलिस में भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप भी दक्ष होना पड़ता है यहां पर कुछ लाइन है जिसके आधार पर आप उसे समझ सकते हैं
- 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी चाहिए
- महिला में ढाई किलो मीटर की दौड़ 15 मिनट में पूरी करनी चाहिए
- इसमें एक 100 नंबर का एग्जाम होता है इसको भी क्लियर करना होता है
- प्रत्येक प्रश्न का .60 अंक मिलते हैं
- अगर गलत उत्तर दिया जाता है तो .15 अंक कम हो जाता है,
अंतिम पंक्तिया
आशा करते हैं यह पुलिस का पोस्ट आपको पसंद आया होगा, अगर आपके पास इससे संबंधित कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं,