RIP full form with right RIP meaning in Hindi

पाठको RIP full form Rest in Peace होता है RIP meaning in Hindi शांति से आराम, नमन, श्रधांजलिआदि होता है, आज कल सोशल मीडिया पर हम लोग अमूमन देखते है की अगर कोई गुजरता है तो लोग उसके फोटो पर एक कमेंट करते है और लिखते है रिप,

लेकिन वास्तव में rip full form है, और आरआईपी RIP meaning in Hindi क्या है| इस पोस्ट में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे तथा इससे जुड़े ओर भी कही शब्दो का सही means जानेंगे|

Rip means Rest in Peace होता है, आजकल सोशल मीडिया पर ये शब्द आम है, वेसे अगर कही किसी गुजरे हुए महानुभाव की फोटो देखते है

तो उसनके निचे रिप के बहुत सारे कमेंट्स किये हुए होते है, ये कमेंट का अगर सही meaning निकले तो ये उक्त व्यक्ति को स्रधांजलि देने के लिए होता है|

rip full form

RIP full form

दोस्तों (RIP) RIP full form Rest in Peace होता है, इसको हिंदी में दिवंगत आत्मा को शांति से व्यक्त कर सकते है|  ये एक लेतीं भाषा का शब्द “Requiescat in Pace” है|

इसके दो means होते है, इसका दूसरा means या इसका दूसरा अंग्रेजी मतलब चीरना या फाड़ना भी होता है| लेकिन 99% मामलो ये श्रन्धांजलि देने के लिए ही काम में लिया जाता है|

लेकिन भारत में इसका मुख्य मतलब किसी मृत व्यक्ति को श्र्न्धांजलि देने के लिए ही किया जाता है, अगर इसलिए कही ये लिखा हुआ मिले,

किसी की पोटो के निचे कमेंट्स में या कैप्शन में ये लिखा मिले तो आप समझ सकते हो की उक्त व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं है और और रिप या आर आई पी लिखने वाला व्यक्ति उसे श्रन्धांजलि दे रहा है.

rip meaning

RIP Synonym Words
सब्द Synonym
फाड़ना  Lacerate, rend munch,  raze,
फटना Implode,tear, erupt,
चीरना Sliver, saw out, saw, disintegrate, split,
फटन Splitting, fissure, scission, disruption, rift,
चीर Rag

RIP Meaning in Hindi

दोस्तों जेसे जेसे दुनिया डिजिटल होते जा रही है वेसे नहीं वर्ड्स सामने आने लगे है, पहले लोग Good Morning को Good Morning ही बोलते लेकिन social media पर धीरे धीरे इसे शोर्ट फॉर्म GM में लिखा जाने लगा, उसी तरह RIP words origin हुआ,

ये सब्द सबसे पहले Christian धर्म के लोग जब मर जाते थे तब मरने के बाद उनकी कब्र पर लिखा जाने लगा है,

उसके हिसाब RIP meaning in Hindi शांति से आराम या शांति से आराम करें होता था लेकिन लोगो social media पर कही कोई शोक सन्देश आदि पर रिप लिखना सुरु कर दिया तब से ये वर्ड काफी पोपुलर हो गया.

अन्य शब्द जो RIP के स्थान पर प्रयोग में लाये जाते है

जैसे की हमे पता है की RIP की मीनिंग श्रधान्जली होता है, कहने का मतलब ये मृत आत्मा को श्रधांजलि देने के लिए इसका प्रयोग होता है, इसके समन्टर और भी सब्द है जिनका का प्रयोग RIP के स्थान पर भारत तथा,

विश्व के अलग अलग स्थानों पर लोगो द्वारा किया जाता है, हमने यहाँ पर कुछ पोपुलर RIP Alternatives की लिस्ट दि है जो आपके ज्ञान को बढाने का काम करेगी, जो निम्न रूप से है :-

  • ओम शांति,
  • सदगति,
  • खुदा स्वर्ग में जगह दे,
  • भगवान उनको स्वर्ग नसीब कराए,
  • भगवान इनकी आत्मा को शांति दे,
  • राम नाम सत्य है,
  • अंतिम धाम,
  • उसे जन्नत नसीब हो आदि
  • भगवान उसे मोक्ष प्रदान करें,

ये सभी सब्द RIP के स्थान पर प्रयोग में ला सकते है, सभी का एक ही मीनिंग होता है जो रिप का होता है.

R I P शब्द की उत्पति कैसे हुई?

वैसे ये इन दिनों बहुत परचलित हुआ और होने के बाद लोगो में भी ये भी जिज्ञासा रहती है की आखिर ये सब्द इन्टरनेट पर आया कैसे? वैसे आपको बता दे की R I P शब्द की उत्पति इसाई धर्म से हुए है,

ईसाई धरम जब कोई गुजरता है तो गुजरने बाद दफनाते है, दफनाने इ बाद उस जगह पर एक एक पत्थर खड़ा कर देते है और उस पर उसकी जन्मदिन की तारीख मरने वाली तारीख तठ उसका नाम अंकित कर देते है,

फिर उस पत्थर पर लिख देते है की “Rest In Peace”, इसका मतलब बदा शांति में आराम कर रहा है, या यु कहे तो जीवन पूर्ण होने के बाद अंतिम स्थान या शांति में है,

अगर सही मीनिंग निकाले तो इसका अभिप्राय व्यक्ति सभी चिनताओ से मुक्त होकर इस्वर की गोद में सुकून से रह रहा है, मरने के बाद ये सबसे समान अनक सब्द के रूप में लिया जाता है,

जिस प्रकार भारत में अगर कोई व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो लोग नमन लिखते है मतलब नमन एक सबसे बड़ा सम्मान होता है, जो आपके हिसाब से बहुत आदरणीय हो, और भारत हो या कोई देश सभी जगह जब कोई व्यती गुजर जाता है तो उसके कर्मो माफ़ कर दिया जाता है.

कहने का मतलब कोई भी व्यक्ति हो मरने के बाद उसके लिए नमन लिखकर सर्वोपरि सम्मान के रूप सुसोभित किया जाता है, अत: आप समझ गए होंगे जिस प्रकार भारत में नमन शब्द का प्रयोग किया जाता है उसी प्रकार अग्रेज लोग RIP word का प्रयोग करते है.

जिस प्रकार अग्रेज RIP लिखते है उसी प्रकार हिन्दू नमन लिखते है, ठीक उसी प्रकार मुस्लिम धर्म में अमीन लिखते है, मतलब हर एक धर्म में एक एक ऐसा सब्द होता है जो मरने के बाद दुआ के रूप में प्रयोग में लिया जाता है.

कुछ अन्य आरआईपी रिप फुल फॉर्म

दोस्तों rip meaning in Hindi death के साथ कुछ अन्य मीनिंग भी आती है जो अलग अलग डिपार्टमेंट से सम्बन्धित होती है चलिए जानते है कुछ और फुल फॉर्म जो सेम शोर्ट फॉर्म लिए हुए है :-

  • वास्तविक ब्याज समानता – real interest parity,
  • ग्रामीण औद्योगिकीकरण कार्यक्रम – rural industrialization programmer

वेसे ये एक अंग्रेजी मुहावरा है लेकिन अभी इंडिया में ये संक्षिप्त फॉर्म रिप के रूप में काफी popular हुआ है ,

और इसका ट्रेंड काफी लॉन्ग टाइम से चल रहां है| खाश करके सोशल मीडिया जेसे Facebook, Instagram, और ट्विटर पर काफी popular है|

दूसरी RIP full form

अगर हम computer के पार्ट्स की full फॉर्म देखे तो बहुत सारी full फॉर्म अगल है, कहने का मतलब ये है की शोर्ट फॉर्म तो एक ही है,

लेकिन full फॉर्म सबकी अलग अलग है उसी प्रकार RIP short की बहुत साड़ी full फॉर्म है जिसे आप निम्न टेबल में देख सकते है:-

RIP Rest In Peace (शांति से आराम करें)
RIP Rough-In Point (रफ-इन पॉइंट)
RIP Rate Image Processor (दर छवि प्रोसेसर)
RIP Remote Indicator Panel (रिमोट इंडिकेटर पैनल)
RIP Rapid Install Package Really (रैपिड इंस्टाल पैकेज वास्तव में)
RIP Request in Process (प्रक्रिया में अनुरोध)
RIP Read in Private (निजी में पढ़ें)
RIP Regular Investment Plan (नियमित निवेश योजना)
RIP Retirement Income Plan (सेवानिवृत्ति आय योजना)
RIP Return If Possible (रिटर्न यदि संभव हो तो)
RIP Inspirational People (प्रेरणादायक लोग)
RIP Recovery Is Possible (वसूली संभव है)
RIP Research in Progress (अनुसंधान प्रगति पर है)
RIP Rapid Installation Plan/Phase (त्वरित स्थापना योजना)
RIP Requiescat In Pace (मृत आत्मा को शांति में विश्राम के लिए की जाने वाली प्रार्थना)

जैसे की एक short फॉर्म की बहुत साड़ी full फॉर्म है, हम इनका संक्षिप्त विवरण आपके सामने रख रहे है ज्ञान बढाने के हिसाब से आप देख सकते है

Retirement Income Plan

जैसे की यहाँ Rip की full फॉर्म Retirement Income Plan होता है, इसका हिंदी में अर्थ सेवानिवृत्ति आय योजना होता है, ये सामान्यतया जॉब करने के बाद जब सेवानिवृत्ति ओते है तो उनके डिपार्टमेंट के द्वारा एक योजना निकली जाती है,

जिससे उनको सेवानिवृत्ति होने के बाद निचित राशी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर के विभाग से मिलती रहे, उसी हिसाब से सबके अलग अलग मीनिंग और full फॉर्म होती है जिनका प्रयोग उक्त डिपार्टमेंट से जुड़े व्यक्ति द्वारा ही किया जाता है,

इस प्रकार के और भी शब्द है जिनकी full फॉर्म के साथ हमने हिंदी अनुवाद भी शेयर किया है, आप चाहे तो अपने हिसाब से उन सब्दो का चयन या अपने डिपार्टमेंट के हिसाब से उनकी full फॉर्म निकल सकते हो.

किसी की मौत के बाद क्यों कहा जाता है RIP

RIP का मतलब “Rest in Peace” होता है, जो अंग्रेजी में होता है। यह एक श्रद्धांजलि संदेश होता है जो किसी के निधन के बाद उनकी आत्मा की शांति की कामना करता है। यह संदेश मृतक व्यक्ति के परिवार और मित्रों के दुख को समझता है

और उन्हें उनके दुख के समय सहायता और समर्थन देता है। RIP एक सामान्य श्रद्धांजलि संदेश है जो लोग अक्सर मृत्यु की घटनाओं के बाद सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों के माध्यम से अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करते हैं।

Verdict

दोस्तों आशा करते है आपको ये rip full form and meaning in Hindi पसंद आया होगा, अगर आपके पास इस लेख को और बेहतरीन बनाने के या कोई  rip meaning in Hindi के अंतर्गत है,

तो आप हमें कमेंट के जरिये लिख सकते है| आप हमारे फेसबुक पेज से भी हमें सम्पर्क कर सकते है, जैसा की हमने rip full form में दूसरी मीनिंग को को भी ऐड किया है जिससे आपको सब कुछ क्लियर हो जायेगा,

हमे विस्वास है की अब आपको RIP full form के लिए कोई दूसरा सेर्च गूगल पे करने की जरुरत नहीं होगी, अगर और भी कोइ सब्द जिसका मीनिंग आपको मिल नहीं रहा तो हमें बताये,

हम आपके शब्द का सही मीनिंग के साथ उसका उपयोग केसे होता है तथा और भी दुसरे चलन में आने वाली full फॉर्म का एक सटीक पोस्ट बनाकर आपके पर्सन का उतर देंगे.

You May Also Like