RSVP full form in hindi

RSVP दोस्तों आइये अज हम जानते है एक वर्ड जो हमे घर पर आये हुए शादी के कार्ड, बैठक, मिलन समारोह, जेसे कई निमत्रण पत्र के अंत में दिखाई देता है लेकिन इस खास वर्ड के बारे में लोगो को बहुत कम जानकारी होती है ।  इसको répondez s’il vous plaît भी कहते है लेकिन  RSVP full form in Hindi कृपया प्रतिक्रिया दे या Eन्ग्लिश में इस please respond or please reply होता है| वैसे लोग इस शब्द को देख कर सोचते है की इसका क्या मतलब होता है आइये जानते है इसक बारे में –

RSVP full form in Hindi

आर एस वी पी (RSVP) का मतलब होता है -इसका मतलब होता है रिपौन्दे सिल वू प्ले’ Répondez S’il Vous Plaît (Please Respond)

जब भी आपको ऐसा वर्ड लिखा आये तो इसका तुरंत जवाब दे और अपने आने या न आने की जानकारी दे दे ताकि आयोजक अपनी सुविधा अनुसार व्यवस्था कर सके।

rsvp full form in invitation card in hindi

1. अक्सर लोग रिप्लाई नहीं करते –

यह एक फ्रेंच वर्ड है जिसका मतलब होता है अप प्लीज रिप्लाई करे और या प्लीज रिस्पोंड । ज्यादा जानकारी न हों की वजह से लोग इसका रिप्लाई नी करते है सबसे पहले ये बस फ्रांस में चलता था पर धीरे धीरे ये पूरी दुनिया में पोपुलर हो गया और इसका उपयोग होने लगा ।

2.विदेशो में ज्यादा उपयोग –

शिक्षित होने और इस वर्ड की जानकारी होने के कारण वहा के लोग कार्ड में ऐसा लिखा आने पर रिप्लाई कर देते है जिससे आयोजक फालतू के खर्चो से बच सकता है । फॉरेन में ये ज्यादा पोपुलर है । हमारे यहाँ भी ऐसा लिखा जाता है परन्तु जानकारी न होने की वजह से लोग इसका जवाब नहीं देते परन्तु धीरे धीरे लोग पढ़ लिख रहे है और इसके प्रति जागरूक हो रहे है ।

3. जरूरी होता है रिप्लाई करना –

अगर कार्ड में ये वर्ड लिखा आये तो इसका रिप्लाई करना जरूरी होता है क्योकि इसका मतलब है प्लीज रिप्लाई । विदेशों में फंक्शन में निर्धारित लोग आते है तथा उनके अनुसार ही व्यवस्था की जाती है । अगर 1000 लोगो को बुलाया है तो 1000 या उससे कम ही आयेंगे ज्यादा नहीं । इसलिए लोग पहले ही अपने आने या न आने की जानकारी दे देते है जिससे आयोजक आने वाले लोगो के अनुसार व्यवस्था करता है । जिससे आयोजक को सुविधा होती है और कोई अव्यवस्था नहीं होती और अनावश्यक खर्चे से भी बच जाता है ।

4. भारत में –

भारत में अंग्रेजो क साथ ही ये सब शब्द आया । 18वि सदी में फ्रांस में इसका प्रयोग प्रारंभ हुआ था। 20वि सदी में अंग्रेजो ने और फिर उनक साथ भारत में इसका प्रयोग होने लगा । भारत में लोग कार्ड पर ये लिखवा तो लेते है इसकी जानकारी नहीं होती जिसकी वजह से असुविधा होती है व्यवस्था खराब होती है । विदेशी एम्बेसी क पत्रों में आज भी इसका उपयोग होता है । धीरे धीरे भारत में भी लोग इसक प्रति जागरूक हो रहे है व इसका रिप्लाई करके आने या न आने की जानकारी देते है ।

5. इसके नियम –

इसको लिखने के किये कुछ नियम होते है । लिखने के बाद इसके नीचे आयोजक का नाम पता संपर्क नंबर लिखना जरुरी होता है जिससे मेहमान अपने आने या न आने की जानकारी उस आदमी को दे सके तथा फिर व्यवस्था भी उसके अनुसार हो सके ।

6.फायदे और नुक्सान –

इसको लिखने से लोग रिप्लाई करेंगे और जिससे आयोजक अच्छी और बेहतर व्यवस्था कर सकेगा । खाना ख़राब नहीं होगा । और अनावश्यक खर्चो से बचा जा सकेगा । और व्यवस्था सही रहेगी । रिप्लाई करने से आपका सम्मान भी बढ़ेगा। सामने वाले को आपका शिष्टाचार भी पता चलेगा ।

RSVP means in hindi

दोस्तो आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो हमे अपनी राय दे और अगर इसमे कुछ सुधार या सुझाव हो तो हमे भेजे।  धन्यवाद।

You May Also Like