RTO full form

अगर आपके पास वाहन हो या आप गाड़ी चलाते हो तो आपने RTO full form Regional Transport Office का नाम तो सुना ही होगा, जी हां हम उसी आर टी ओ की बात कर रहजे है जो लाइसेंस आवंटित करते है तथा वाहनों के रजिस्ट्रेशन आदि काम देखते है, लेकिन हम मेसे ज्यादातर rto full form इसके बारे में नहीं जानते है,

इस पोस्ट में हम full form of rto के साथ साथ इससे जुड़े और भी कई बातो को जेसे की what is rto, rto meaning आदि के बारे में भी शेयर करेंगे, दोस्तों RTO का मुख्य कार्य वाहनों का रजिस्ट्रेशन करना होता है, इसके साथ ये और भी काम करते है| जो अपने आगे के पोस्ट में पड़ेंगे|

RTO full form

RTO full form

दोस्तों RTO full form Regional Transport Office होता है, RTO को हिंदी में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भी कहते है, अगर आप क्सिसी गाड़ी को जाते हुए देखते हो तो उसके पीछे आपको एक स्पेशल और यूनिक नंबर जो उसकी नंबर प्लेट पे लिखा हुआ होगा दिखाई देता है| ये नंबर आर टी ओ द्वारा दिया जाता है,

अगर आप नंबर्स के सही कोड्स की जानकारी रखते हो तो आपको उस गाड़ी की काफी हद तक जानकारी प्राप्त हगो जाती है| आपको गाड़ी नंबर से राज्य तथा जिले की भी जानकारी असहनी से मिल जाती है| अभी बही कुछ मोबाइल apps भी आई है जो गाड़ी के ओनर का नामे भी बता देती है| आप उसे गूगल प्ले स्टोर से download कर सकते है|

RTO के काम What is the work of RTO ?

दोस्तों आज के समय में आर टी ओ के बहुत काम होता है, वेसे तो उनका मुख्य काम वाहनों का रजिस्ट्रेशन ही होता है लेकिन आज के समय में इनके काम भी बाद गए है, उनमे से मुख्य ये है :-

  1. न्यू वाहन रजिस्ट्रेशन करना,आरटीओ वाहनों के रजिस्ट्रेशन कब हुआ तथा नये रजिस्ट्रेशन करने का काम भी करता है, अगर बिना नंबर की कोई गाड़ी देखता है तो उसके बारे में पूछताछ भी करता है उसका चालान भी फाड़ता है। स्थिति के हिसाब से आरटीओ उस गाड़ी को शीज भी कर सकता है।
  2. वाहनों के प्रदूषण की जाच करना,आरटीओ वाहनों के पॉल्यूशन लेवल को भी देखता है इसके लिए वह नवीन धुआ रसीद को देखता है अगर ड्राइवर के पास नवीन धुआ रसीद नहीं पाई जाती हैं तो उसके लिए चालान भी करता है
  3. ड्राईवरो को ड्राइविंग लाइसेंस देना,आरटीओ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का भी काम करता है।इसके लिए पहले कुछ फॉर्मेटिंग देनी होती है जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वह देश का नागरिक है। फॉर्मेलिटीज में उसका आईडी फॉर्म वगैरह सब आता है। फॉर्मेलिटीज के क्लियर होने के बाद को एक टेस्ट देना होता है इसके बाद में आरटीओ उसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस आवंटित करता है या इशू करता है।
  4. वाहनों की फिटनेस चेक करना,आरटीओ वालों के insurance की जांच भी करता है अगर किसी फोन का इंश्योरेंस नहीं किया है तो वह उसका चालान भी काटता है। हम सब जानते हैं गाड़ी का इंश्योरेंस बहुत ही आवश्यक होता है और अगर कोई गाड़ी वाला insurance नहीं करवाए तो उसका खामियाजा काफी लोगों को बहुत ही भारी पड़ सकटा है इसलिए आरटीओ इसके लिए बहुत ही स्थित होता है।

All India RTO codes state wise

दोस्तों आपने वाहनों पर छपे नंबर तो देखे होंगे, वो नंबर इस प्रकार से होते है की अगर कोई भी आर टी ओ कोड के बारे में जानता है तो ये पता लगा सकता है की उक्त गाड़ी कोंसे राज्य और जिले से है, इन कोड्स का आजकल SSC की प्रतियोगिता परीक्षा में भी पूछा जाने लगा है,

इसलिए आप भी in कोड्स को याद करके देनिक जीवन में काम आने वाले ज्ञान को बड़ा सकते हो और प्रतियोगीता परीक्षा में भी काम में ले सकते हो, यहाँ पर all India RTO codes state wise जिन्हें आप बुकमार्क करके सेव कर सकते है :-

Regional Transport Office Code list

Sr. No. राज्य का नाम RTO Code
1 Andhra Pradesh AP
2 Arunachal Pradesh AR
3 Assam AS
4 Bihar BR
5 Chhattisgarh CH
6 Goa GA
7 Gujarat GJ
8 Haryana HR
9 Himachal Pradesh HP
10 Jammu and kashmir JK
11 Jharkhand JH
12 Karnataka KR
13 Kerala KL
14 Madhya Pradesh MP
15 Maharashtra MH
16 Manipur MN
17 Meghalaya ML
18 Mizoram MZ
19 Nagaland NL
20 Odisha OD
21 Punjab PB
22 Rajasthan RJ
23 Sikkim SK
24 Tamil Nadu TN
25 Tripura TR
26 Uttarakhand UK
27 Uttar Pradesh UP
28 West bengal WB
29 Andaman and Nicobar Islands AN
30 Chandigarh CH
31 Dadra and Nagar Haveli DN
32 Daman and Diu DD
33 Delhi DL
34 Lakshadweep LD
35 Pondicherry PY

Verdict 

आशा है उपरोक्त RTO meaning का ये पोस्ट आपके लिये informative होगा, अगर आपको RTO full form के साथ अगर आपको कोई अन्य जानकारी उपरोक्त विषय से जुडी चाहिए तो आप हमें कोमेंट के जरिये पूछ सकते है,  अंत में ये पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद, पोस्ट को शेयर करे और हमारी हेल्प करे|

You May Also Like

2 Comments

  1. Men ye janana chahta hoon jo rto lisens dete hen aor ye andho ke bhi lisens bana dete hen agar us andhe se accident men mot ho jati he to uske liye 302 rto department par lagani chahiye ya naheen

Comments are closed.