आज हम अपने इस पोस्ट में SSC Full Form के बारे में बात करने वाले है, वेसे SSC Full Form Staff Selection Commission (SSC) होता है, इसकी स्थापना 4th November of 1975 में हुए थी, शुरू में इसका नाम Subordinate Service Commission था, बाद में बदलकर जो वर्तमान में है वो रख दिया |
दोस्तों ये कर्मचारियों के चयन करने वाला भारत का सबसे बड़ा सरकारी विभाग में से एक है | ये अपने हर साल अपने Exams करवाता है | इसके विभिन्न शहरो में रीजिनल ऑफिस भी है | चलिए दोस्तों जानते है ssc exam full form के साथ और भी कुछ उपयोगी जानकारिया |

Contents
SSC Full Form
Staff Selection Commission is SSC Full Form (SSC) जो कर्मचारियों के चयन का कार्य करती है | ssc full form in hindi कर्मचारी चयन आयोग कहलाता है | दोस्तों इसका पहले जब 4th November of 1975 में इसकी स्थापना हुए थी तब इसका नाम Subordinate Service Commission था जो 6th September 1977 को बदलकर Staff Selection Commission रख दिया |
ये सरकार के विभिन्न पदों की पूर्ति के लिए कर्मचारियों की चयन परक्रिया पूर्ण करता है और उसनके एग्जामिनेशन करवाता है | इसमें एक अध्यक्ष, दो सदस्य और एक Controller of Examinations होता है | यह एक प्रशिक्षण विभाग (Training department) और कमीशन कार्मिक(Personnel Commission) का एक संगठित कार्यालय है |

SSC के प्रमुख Reginal Office
- Mumbai
- Kolkata
- Chennai
- Allahabad
- Bangalore
- Guwahati
SSC Qualification
- कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 से लेकर २7 साल हो वो एस एस सी के लिए qualify कर सकता है,
- भूतपूर्व सैनिकों और तलाकशुदा महिलाओ के लिए उम्र में कुछ छुट दी गयी है,
- ग्रुप C की किसी पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 12 वि पास करना होता होता है |
- Group B के लिए आपको किसी भी गेर सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से स्नातक करना होता है |
SSC के विभिन्न competitive exams
दोस्तों एसएससी बहुत सारे एग्जाम करवाती हैपोस्ट के हिसाब से आज हम ऐसे जी द्वारा किए जाने वाले एग्जाम के बारे में भी बात करेगी। यह जाम विभिन्न विभागों के लिए है। जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है
SSC CGL | Combined graduate level |
SSC CHSL | Combined Higher Secondary Level |
SSC JE | Juniour Engineering Exam |
SSC CAPF | Central Armed Police Force |
SSC JHT | Junior Hindi Translator |
SSC STENO | Stenographer |
चलो जानते एसएससी कि मुझे कंडक्टिव एग्जाम्स के बारे में ऑफ अदा करते हैं इनकी न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्या होती है और यह किस विभाग से संबंधित है
SSC CGL
सामान्यतः एसएससी सीजीएल ग्रुप डी के कर्मचारी बच्चन करती है। SSC CGL full form Combined graduate level होता है, ग्रुप बी में भाग लेने वाले कैंडिडेट सामान्य ग्रेजुएशन वाले होते हैं।
सीजीएल की फुल फॉर्म कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल है। जिन एग्जाम में या पोस्ट में graduation का requirement होता है उसका एग्जाम एसएससी सीजीएल करवाती है।
SSC CHSL
एसएससी सीएचएसएल यह समझ गए उन्हें शाम को करवाती हैं जिनमें मिनिमम रिक्वायरमेंट 12वीं पास होती है। SSC CHSL full form Combined Higher Secondary Level होता है, जिस प्रकार एसएससी सीजीएल में मिनिमम रिक्वायरमेंट्स ग्रेजुएशन होता है उसी के पास में 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
यह सरकारी विभागों में ग्रुप सी के कर्मचारियों का चयन करने में काम में आती है। इसलिए अगर आप 12वीं पास हो तो और आपको सरकारी नौकरी करनी है तो आप ssc chsl का एग्जाम देकर नौकरी पा सकते हो । इसकी फुल फॉर्म होती है
SSC JE
अगर सरकारी विभागों में इंजीनियर या जूनियर इंजीनियर का चयन करना हो तो एसएससी जीडी करवाती है। SSC JE full form Juniour Engineering Exam होता है,
इसकी एलिजिबिलिटी के लिए आपको संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या उससे संबंधित कोर्स में डिप्लोमा करना आवश्यक होता है। इमेज चेंज किए जाने वाले कर्मचारी पावरग्रिड सौर ऊर्जा प्लांट आदि में ऐसे इंजीनियर की तरह काम करते हैं।
SSC CAPF
दोस्तों, SSC CAPF full form Central Armed Police Force होता है, एसएससी सीपीओ की फुल फॉर्म सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स होता है। अगर आपको पुलिस की नौकरी करनी है तो आपको एसएससी सीआपीएफ एक्जाम भी कर उसे पास करना होगा।
अगर आपके अच्छे नंबर आते हैं तो मेरिट के हिसाब से आपको चैन हो जाता है। यह पुलिस केंद्र सरकार से संबंधित होती है। आज के दौर में ये नोकरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली नोकरी है।
SSC JHT
SSC JHT full form Junior Hindi Translator होता है, यह परीक्षा समिति के लिए जो 2 भाषा का ज्ञान रखते हैं या दो से अधिक भाषाओं का ज्ञान रखते हैं। सरकार को ऐसे व्यक्ति की भी आवश्यकता होती है जो अलग-अलग भाषाओं को जानते हैं। इसे हम ट्रांसलेटर भी कर सकते हैं। जीएसटी का मतलब होता है जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर।
अभी कोई कैंडिडेट किसी पैसा का अपनी मातृभाषा हिंदी में ट्रांसलेट कर सकता है तो इस एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी लगता है। इसमें भाषा कोई भी हो सकती है जैसे चाइनीस जापानीस इंग्लिश या दूसरी कोई भी।
SSC STENO
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह स्टेनोग्राफर की नौकरी होती है। SSC STENO full form Stenographer होता है, स्टेनोग्राफर का काम भी होता है कि कोई भी व्यक्ति या भाषण या ऑर्डर को फटाफट अपनी भाषा में या फिर शार्ट भाषा में लिखकर रिकॉर्ड में रखें।
जैसे कि कोर्ट में अगर जो शादी से आदेश देता है या फिर कोई फैसला सुनाता है तो फटाफट वहां पर उपस्थित स्टेनोग्राफर वह सब लिख लेता है। इसके लिए आपको शार्ट हैंड के नाम से जाने जाने वाली आशुलिपि का ज्ञान होना आवश्यक है।
List of Exams Conducted By SSC (SSC Exams)
- Combined Higher Secondary Level (CHSL)
- Central Police Organization (CPO)
- Combined Graduate Level (CGL)
- Junior Hindi Translator (JHT)
- SSC Stenographer ‘C’ & ‘D’
- Multi Tasking Staff (MTS)
- SSC Junior Engineer (JE)
- Constable and GD
Verdict
दोस्तों आशा करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काम कर भी होगी। हमने अपनी टोपी को ज्यादा से ज्यादा कम करने की कोशिश की है। तथा एसएससी से जुड़े विभिन्न फुल फॉर्म नो को भी हमने मैसेज किया है जो आपको समझने में आसानी देगा।
आज के दौर में या फिर एक भारतीय के लिए नौकरी मिलना एक मील का पत्थर है। कड़ी मेहनत और समय का सही सदुपयोग करके आप कोई भी नौकरी पा सकते हो बस आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आपको बता दे कैसे सियार साल एग्जाम करवाती रहती है इसके लिए आपको अब आज से कड़ी मेहनत स्टार्ट कर देनी चाहिए।
अगर पोस्ट को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए आपके पास में कुछ सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं। अगर कोई उपयोगी टॉपिक जो एसएससी से रिलेटेड है और हमने मैसेज नहीं किया है तो आपसे भी हमें जरूर बताएं हम उसे अपने पोस्ट में डालकर और उसी की बनाने की कोशिश करेंगे। पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
आशा है की जिस तरहा हमने PWD full form और KYC Full Form वाले पोस्ट शेयर किये थे उसी परकार ये भी पोस्ट आपको जरुर पसंद आएगा, अगर आपको ssc exam full form के बारे में कुछ और पता करना हो तो हमें पूछ सकते है | अगर आपको इस पोस्ट के सुधार के लिये कुछ सुझाव हो तो हमें जरुर बताये | मिलते है अपने अगले पोस्ट में एक दिलचस्प टॉपिक के साथ |
Rpc ki full from