आज के इस पोस्ट में हम ussd full form के बारे में जानेंगे, दोस्तों आप आमतौर पे जब मोबाइल बैलेंस आदि देखते हो तो उसके लिए आपको ussd code डालना पड़ता है, जब आप ussd code डालते है तो आपके सामने कुछ विकल्प आते है और उसके आधार पर आप अपने मोबाइल का बैलेंस देखते है |
ये ussd code कई प्रकार के होते है, जिनकी सहायता से हम अपने मोबाइल अकाउंट का बैलेंस देखते है, आमतौर पर ये कुछ नंबर और कुछ स्पेशल चेरक्टेर्स होते है, इसको हम कमांड से भी व्यक्त कर सकते है, उधाहरण के लिए अगर मोबाइल नेटवर्क को अपने नंबर की जानकारी के लिए कोई कमांड देना होता है तो स्टार्ट में * लगाते है बाद में स्पेशल कोड फिर # लगते है और उसके बाद डायल का बटन दबाते है तो तो हमें जानकारी मिल जाति है|

Contents
USSD Full Form
दोस्तों ussd full form in English Unstructured Supplementary Service Data होता है, इसको Hindi में असंरचनात्मक पूरक सेवा डेटा भी कहा जाता है जो आमतौर ये बोला नहीं जाता क्योकि ये कुछ अलग शब्द है| सभी मोबाइल कंम्पनियो के ussd code अलग अलग होते है, कुछ प्रमुख मोबाइल नेटवर्क प्रदान करने वाली कंम्पनियो के ussd code निम्न है :-
Vodafone all ussd codes
*111*6# vodafone data balance check
*111*5*2# Vodafone 3G Data Card balance
*141*9# Vodafone 2G Balance Check
SMS GPRS to 144 Vodafone GPRS Balance Check
*111*6# Vodafone GPRS Balance Check
All Airtel Detailed USSD Codes
Airtel Mobile Balance *121*1# या *123#
Airtel 2G/3G Internet Data *121*8# इसके बाद टाइप 4
Aircel Ussd Codes
3g balance *123*11# or *111*99#
Internet balance check ussd code *126*4#
Loan Ussd Code *414# or SMS LOAN to 55414
Balance Transfer code *121*666#
Idea USSD Codes
Idea Recharge Code *130*Recharge code#
Idea 2G Net Blance Check Code *125# or *131*3#
Idea Account balance *456# or *457#
jio all ussd codes
हम सभी जानते है की jio आज मोबाइल नेटवर्क का तहलका है, ये जो भी स्कीम निकालता है वो सबके मन को भा जाती है, अगर आप jio यूजर है तो आपको सीधा इसकी एप्प माय जीओ एप्प पे जाना होगा और वहा आप फ्यू क्लिक्स में कम्पलीट नेट से लेकर सब कुछ पता लगा सकते हो|
ussd codes के फायदे
ussd codes से आप अपने मोबाइल का बैलेंस आदि बहुत ही अशानी से देख सकते हो, अभी इसके द्वारा आप मोबाइल कंपनी से बैलेंस का लोन भी ले सकते हो तथा अपने फ्रेंड को भी बैलेंस भेज सकते हो, इसके लिए कोई भी नार्मल मोबाइल चाहे GSM हो या CDMA काम में ले सकते हो. इसके लिए किसी भी प्रकार के एप्प की जरुरत नहीं पड़ती है
यूएसएसडी कोड्स एक विशेष प्रकार के मोबाइल फ़ोन कोड होते हैं जो आप अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन पर टंकित करके उपयोग कर सकते हैं। ये कोड्स आपको अपने मोबाइल फोन से कई तरह के काम करने में मदद करते हैं जैसे कि बैलेंस चेक करना, डेटा बैलेंस चेक करना, अपने मोबाइल नंबर का पता लगाना, मोबाइल फोन के सेटिंग्स चेंज करना और बहुत कुछ।
यूएसएसडी कोड्स का उपयोग करने के कुछ फायदे निम्नलिखित हैं:
- बढ़ती बेहतर सुविधाएं: यूएसएसडी कोड का उपयोग करके आप अपने मोबाइल फोन के लिए अधिक सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि सेटिंग्स चेंज करना, बैलेंस चेक करना और डेटा बैलेंस चेक करना।
- अधिक उपयोगिता: यूएसएसडी कोड का उपयोग करना आसान होता है और इसे उपयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए, ये कोड अधिक उपयोगी होते हैं जब आप इंटरनेट कनेक्शन से दूर हों
full form of ussd
आशा करते है की आपको ussd full form का ये पोस्ट पसंद आया होगा| इस पोस्ट में हमने full form of ussd के साथ इससे जुड़े और भी कुछ रोचक बातो को शेयर किया है, अगर अभी भी आपके मन में what is ussd codes या ussd means के बारे और भी कुछ जानना हो तो हमें बताये| अगर पोस्ट अच्छा लगे तो कमेंट करे और शेयर करे|